14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर तैयारी शुरू, दो सितंबर को 275 नेता होंगे शामिल

जदयू बैठक में अपने प्रदेश स्तरीय एजेंडों को रखेगी. इस पर बैठक में विचार होगा. पदाधिकारियों की सहमति के बाद एजेंडों को अगले दिन तीन सितंबर को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रखा जायेगा.

जदयू प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर तैयारी शुरू हो गयी हैं. पार्टी के इस कार्यक्रम की शुरुआत दो सितंबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक से होगी. इसमें करीब 275 प्रदेश स्तरीय नेता भाग लेंगे. इसमें विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.

500 नेता शामिल होंगे

पार्टी अपने प्रदेश स्तरीय एजेंडों को रखेगी, इस पर बैठक में विचार होगा. पदाधिकारियों की सहमति के बाद एजेंडों को अगले दिन तीन सितंबर को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रखा जायेगा. यह बैठक करीब दो घंटे की होगी और इसमें जदयू के करीब 500 नेता शामिल होंगे. इसमें विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य शामिल होंगे.

तीन सितंबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

वहीं तीन सितंबर को ही अपराह्न में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं को मिला कर करीब 75 नेताओं को शामिल रहने की संभावना है. जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक चार सितंबर को कर्पूरी सभागार में होगी. इस बैठक में करीब 250 नेताओं को मौजूद रहने की संभावना है.

कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है

इन बैठकों में संगठन के सदस्यता अभियान को शुरू करने अन्य राज्यों में संगठन विस्तार और चुनाव लड़ने सहित कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. महागठबंधन सरकार बनने के बाद जदयू संगठन की पहली बैठक होने के कारण इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के निर्णय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लगेगी. इसके अलावा आरसीपी सिंह के प्रकरण पर भी चर्चा होने की संभावना है.

Also Read: बिहार में सोन, किऊल, फाल्गू, चानन व मोरहर नदी का बालू होगा महंगा, जानें अब कितना हो गया रेट
गेस्ट हाउस और होटलों में व्यवस्था

इन बैठकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद रहेंगे. इन बैठकों में शामिल होने वाले नेताओं के रुकने के लिए विधायक और विधान पार्षद आवास, सर्किट हाउस सहित कुछ गेस्ट हाउस और होटलों में व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें