33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता : छात्रा वर्ग में गंगा देवी महिला कॉलेज व छात्र वर्ग में तापिंदु इंस्टीट्यूट ओवरऑल चैंपियन

गंगा देवी महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक व खेल- कूद पदाधिकारी प्रो मनोज कुमार और परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मौजूद थे. ओवरऑल चैंपियन छात्रा वर्ग में गंगा देवी महिला महाविद्यालय रहा व रनर अप टीपीएस महाविद्यालय रहा. वहीं छात्र वर्ग में ओवरऑल चैंपियन तापिंदु इंस्टीट्यूट रहा व रनर अप आरलाल कॉलेज रहा. पुरस्कार वितरण डॉ प्रतिभा कुमारी सिंडिकेट मेम्बर ( पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ) ने किया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने अपने वक्तव्य में सभी कॉलेजों से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें प्रोत्साहित किया. प्रो मनोज कुमार ने विगत तीन वर्षों से आयोजित हो रही सफल प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला, खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रेरित किया तथा सुंदर आयोजन के लिए महाविद्यालय को बधाई दी. कार्यक्रम का आयोजन खेल समिति के सदस्यों खेल पदाधिकारी डॉ विधु बाला, डॉ प्रमांशी जयदेव, डॉ पूनम सिन्हा, डॉ फरहीन जहां, डॉ रंजना, डॉ रचना जायसवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ खुशबू ने किया. पुरस्कार वितरण डॉ प्रतिभा कुमारी सिंह ( सिंडिकेट मेंबर) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने किया. छात्रा वर्ग परिणाम – 46 किलोग्राम आनवी शौर्या ( आरलाल कॉलेज)- स्वर्ण पदक ख़ुशबू कुमारी( गंगा देवी महिला महाविद्यालय)- रजत पदक शृति कुमारी( गंगा देवी महिला महाविद्यालय)-कांस्य पदक श्रेया कुमारी( गंगा देवी महिला महाविद्यालय)- कांस्य पदक 46-49 किलोग्राम जोया सिंह( बीडी कॉलेज)-स्वर्ण पदक संजना कुमारी ( गंगा देवी महिला महाविद्यालय) – रजत पदक निशा कुमारी ( टी पी एस कॉलेज) – कांस्य पदक 49- 53 किलोग्राम अनन्या कुमारी ( कॉलेज ऑफ कॉमर्स) – स्वर्ण पदक रिमझिम शर्मा ( एएन एस कॉलेज)- रजत पदक सोनल कुमारी(गंगा देवी महिला महाविद्यालय)- कांस्य पदक नेहा कुमारी ( गंगा देवी महिला महाविद्यालय)-कांस्य पदक 53-57 किलोग्राम अप्रीतिमा कुमारी ( टीपीएस कॉलेज)- स्वर्ण पदक तन्नु राय ( गंगा देवी महिला महाविद्यालय)- रजत पदक दिव्या कुमारी ( जेडी वीमेंस कॉलेज)-कांस्य पदक छात्र वर्ग का परिणाम – 54 kg अमन कुमार ( एनजे एस कॉलेज)- स्वर्ण पदक निशांत कुमार- (टीआइएचएस)- रजत अंकित कुमार -(पीएमएसआइएसएस)- कांस्य पदक अमीष कुमार- (वीएमसी)- कांस्य पदक 54-58 kg अभिनव आनंद (टीआइएचएस)- स्वर्ण पदक 58-63 kg राहुल कुमार( पीएमएसबीएस)- स्वर्ण पदक 63-68 kg आशुतोष कुमार (बीसीटीइ)- स्वर्ण पदक मोहम्मद राजा अली (बीडीसी)- रजत पदक 68-74 kg सुधीर कुमार (टीआइएचएस)- स्वर्ण पदक अरुण कुमार गुप्ता (एमसीबीएस)-रजत पदक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel