प्रतिनिधि, मोकामा
थाना क्षेत्र निवासी एक डीसीएम ट्रक चालक की शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक पंकज कुमार (45वर्ष) मोकामा नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 निवासी स्व कृष्ण साव के पुत्र थे. पंकज कुमार डीसीएम ट्रक चालक था और शनिवार की रातट्रक लेकर नवगछिया से खगड़िया की ओर जा रहा था. देर रात खगड़िया जिला अंतर्गत पसहरा थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पंकज कुमार ट्रक के स्टेयरिंग से दब गये और जब तक मौके पर पहुंच अन्य ट्रक चालकों ने उन्हें बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो गयी थी. वहीं दूसरा ट्रक चालक भी घायल है. घटना की सूचना मिलते ही मोकामा स्थित पंकज कुमार के घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

