संवाददाता, पटना
पटना जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन के लिए अनाज के उठाव में कोताही बरती जा रही है. अप्रैल से जून माह के लिए दिये गये अनाज का उठाव जिले के 20 प्रतिशत स्कूलों ने अब तक नहीं किया है. अनाज का उठाव नहीं करने की वजह से गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर मध्याह्न भोजन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिये 14,015 क्विंटल अनाज का एलॉटमेंट किया गया था. लेकिन अब तक इनमें से 11, 835 क्विंटल अनाज का ही उठाव किया गया है. जिले में सबसे कम बख्तियारपुर प्रखंड में 55.55 प्रतिशत स्कूलों ने अनाज का उठाव किया है. वहीं सबसे अधिक 100 प्रतिशत पंडारक, पालीगंज, नौबतपुर, खुशरुपुर, फतुहा और ब्रिकम प्रखंड में अनाज का उठाव किया गया है. इसके अलावा दुल्हिन बाजार में 60.12 प्रतिशत, बिहटा में 60.61 प्रतिशत, मोकामा में 72.43 प्रतिशत, फुलवारी में 75.76 प्रतिशत अनाज का उठाव किया गया है.समय पर खाद्यान्न आपूर्ति का दिया निर्देश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षापदाधिकारी को समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति कराने को लेकर निर्देशित किया है. जारी पत्र में राज्य खाद्य निगम की ओर से समय पर विद्यालयों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने की बात कही है. पत्र में कहा गया है प्राय यह देखा जाता है कि राज्य खाद्य निगम की ओर से पहले टीपीडीएस के खाद्यान्न को जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न को स्कूल को उपलब्ध कराया जाता है. समय पर खाद्यान्न का उठाव नहीं कराने की वजह से मध्याह्न भोजन कई बार स्कूलों में बाधित रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है