फुलवारीशरीफ. बेउर थाना पुलिस ने 19 सितम्बर 2025 को महावीर कॉलोनी में छापेमारी कर नशा तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया. उनकी पहचान विकाश कुमार उर्फ सेन्टी पिता विनय प्रसाद निवासी सरिस्ताबाद थाना गर्दनीबाग, जिला पटना और अमित कुमार पिता कोमल प्रसाद निवासी नगरनौसा जिला नालंदा, वर्तमान पता शिवपुरी वैष्णव पथ थाना गर्दनीबाग, पटना के रूप में हुई. तलाशी में विकाश कुमार उर्फ सेन्टी के पास से 18 पुड़िया (कुल 09 ग्राम) स्मैक और 25 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये. वहीं अमित कुमार के पास से 25 नशीले इंजेक्शन मिले. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर विकाश कुमार और गोलु कुमार पिता कार्फ साव, निवासी चितकोहड़ा बाजार मस्जिद के पास, थाना गर्दनीबाग, जिला पटना को भी पकड़ा गया. उनके घर से चोरी गया टीवी और 158 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया. चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

