प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने घर में घुसकर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान पिता और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
भाई को प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं मिली है. छात्रा के परिजन दहशत में हैं. बताया जाता है कि छात्रा कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान सोनू कुमार सहित अन्य लोगों ने राह चलते उस पर अश्लील कमेंट करते हुए बेअदबी भी की. परेशान छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. पिता ने जब इसका विरोध किया तो हथियार से लैस आरोपियों ने घर में घुसकर रॉड से मारकर पिता को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सिर फट जाने के बाद पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं दूसरी तरफ पुत्र भी जख्मी हो गया. आरोपियों ने केस करने पर हत्या की भी धमकी दी है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर सोनू सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है. फिलहाल उसने मनचलों के डर से कोचिंग जाना छोड़ दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

