फतुहा. जेठुली गांव में एक इलेक्ट्रिक वाहन के सेल्फ मिस्त्री को शनिवार की रात अपराधियों ने सीने में गोली मार दी. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी . घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेठुली गांव निवासी बासु मियां पेट्रोल पंप के पास वर्षों से एक इलेक्ट्रिक सेल्फ बनाने की दुकान खोले हुए थे. शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर जेठुली मस्जिद के पास अपने घर जा रहा था कि घात लगाये अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल बासु मियां को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

