7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 bihar: अस्पताल में भर्ती नहीं हाेने पर होम कोरेंटिन रह रहे युवक ने की आत्महत्या, पटना की मंडी में बेचता था सब्जी

Coronavirus in bihar पटना: मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली मुरारपुर तथागत नगर में मुहल्ला निवासी 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक ने घर में ही पंखा के हुक से झूल कर जान दे दी. संक्रमित होने के बाद से वह तनाव में था. मृतक के शव को उठाने के लिए प्रशासन की टीम 12 घंटे बाद मौके पर पहुंची, इसको लेकर परिवार व मुहल्ले के लोगों में आक्रोश हो गया.

Coronavirus in bihar पटना: मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली मुरारपुर तथागत नगर में मुहल्ला निवासी 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक ने घर में ही पंखा के हुक से झूल कर जान दे दी. संक्रमित होने के बाद से वह तनाव में था. मृतक के शव को उठाने के लिए प्रशासन की टीम 12 घंटे बाद मौके पर पहुंची, इसको लेकर परिवार व मुहल्ले के लोगों में आक्रोश हो गया.

सरकारी अस्पताल में उपचार नहीं करने का आरोप

परिजनों की मानें तो बीते 16 जुलाई को जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया था. परिजनों की मानें तो सरकारी अस्पताल में उपचार कराने के लिए भी गया, लेकिन भर्ती नहीं हो सका. इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर वह होम कोरेंटिन में रह रहा था.

Also Read: covid warriors news : कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाले सरकारी कर्मियों के आश्रित को सेवानिवृति तक मिलेगा पूरा वेतन, जानें किन लोगों को नहीं मिल पाएगा इसका लाभ..
शव उठाने आया एंबुलेंस वापस लौटा

शव को उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन ढाई बजे के आसपास एंबुलेंस पहुंचा. उसमें समुचित व्यवस्था नहीं होने से एंबुलेंस को वापस लौट दिया गया. शाम करीब चार बजे पीपीइ किट के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को उठाने के लिए सैनिटाइज भेजा.

ससुराल में एक दाह संस्कार से लौटकर पड़ा था बीमार

अधिकारियों का कहना है कि शव को शाम में ही उठाने और रात में संस्कार करने का नियम है. मृतक के पिता अनिल साव ने बताया कि रवि अंटा घाट में सब्जी बेचता था. लॉकडाउन से वह सब्जी बेचने नहीं जा रहा था. बीमार होने के करीब 10 दिन पहले रानीपुर स्थित ससुराल में एक दाह संस्कार में गया था. वापस लौटने के बाद रवि ने जांच करायी तो रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया. घर में मां विभा देवी, पत्नी गुड़िया देवी, दो बेटी, एक बेटा के संग एक परिवार में रहता था.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें