लाइव अपडेट
मुजफ्फरपुर में गर्मी का कहर, 11.30 के बाद नहीं खुलेंगे स्कूल
मुजफ्फरपुर में अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. डीएम ने आदेश दिया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, प्री स्कूल समेत आंगनबाड़ी केन्द्र भी 11.30 तक ही चलेंगे. डीएम ने कहा है कि अगर कोई भी शिक्षण संस्थान इस निर्धारित अवधि के बाद चलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक उछाल
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक उछाल होने की भी सम्भावना है. यानि अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है.
27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट
बिहार में 27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, शेखपुरा, नालन्दा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, नवादा, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, मुंगेर शामिल हैं यानि इन जिलों में भी अगले 48 घन्टों तक लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
भागलपुर में 42 के पार पहुंचा पारा
दो दिन पहले जहां जिले में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. पर दो दिन बाद ही अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. अभी मौसम में कोई बदलाव की कोई संभावना नहीं है. दिन का का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इस दौरान तेज पछिया हवा चलेगी.
मुजफ्फरपुर में गर्मी कायम कर सकती है नया रिकार्ड
मुजफ्फरपुर में उत्तर और पश्चिम दिशा से हवा चल रही है. एक तरह से कहा जा सकता है गर्म सुबह से दिन की शुरुआत हुई है. दिन चढ़ने के साथ ही इसके और बढ़ने की संभावना है. विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो आज तापमान इस मौसम का रिकार्ड कायम कर सकता है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दिन में हवा की दिशा की बात करें तो यह उत्तर पश्चिम ही रहने की संभावना है. गति 17 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है.
राज्य में लू को लेकर अलर्ट
राज्य के बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, अरवल, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, बांका, भागलपुर में 27 अप्रैल तक लू का प्रभाव बना रहेगा. इन जगहों को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. लोगों को सुरक्षित स्थानं पर रहने का संदेश दिया है.
12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकालने की सलाह
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि लोग दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलें तो बेहतर होगा. घर में भी सुरक्षित रहने की जरूरत है. लगातार पानी पीते रहें. शरीर में पानी की कमी न होने दें. बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें. ओआरएस, ग्लूकोज आदि भी डाक्टर की सलाह के अनुसार लें.
सबसे गर्म रहा बांका
24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुष्क बना रहा. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर में दर्ज हुआ जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज हुआ. एक से दो दिनों में दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है.
भीषण गर्मी से लोग हलकान
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार रहा. भीषण गर्मी से लोग हलकान रहे. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. पटना, बक्सर और भोजपुर में आज लू चलने की संभावना है. पटना, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण जिले का माधोपुर, बक्सर, बांका और सिवान जिले का जीरादेई रविवार को सबसे गर्म रहा.
10 बजते-बजते गर्म हवा चलने लगी
पटना का पारा फिर से 42 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो गये. सुबह दस बजे से ही धूप इतनी तीखी हो गयी थी कि उसे झेलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था. 10 बजते-बजते गर्म हवा भी चलने लगी. न्यूनतम तापमान भी 23 सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो 30 अप्रैल तक शहर का पारा इसी के आसपास बना रहेगा और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
गर्मी से लोग परेशान
दोपहर 11 बजते बजते गर्म हवाओं ने लू का रूप ले लिया था और दोपहर चार बजे तक लोग इससे परेशान रहे. गर्मी के तीखेपन के कारण सड़क पर कम लोग ही नजर आ रहे थे. जो लोग अपने घर या दफ्तर में बैठे थे, वे तीखी धूप से बचे रहे लेकिन बाहर से आने वाली गर्म हवाओं और ऊमस से उनका हाल भी बेहाल रहा.