21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th Result 2020 : बिहार बोर्ड बना देश का सर्वश्रेष्ठ बोर्ड, लगातार दूसरी बार मार्च में जारी हुआ इंटर का रिजल्ट

बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीम के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी किये हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 40 दिनों के भीतर जारी कर बोर्ड ने अपना ही पिछला 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2019 में रिजल्ट 44 दिनों के भीतर और मार्च महीने में जारी किये थे. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा तीन फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थीं..

लाइव अपडेट

स्क्रूटनी के लिए बाद में जारी होगी तिथि : कोरोना महामारी की स्थिति के आलोक में समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं के स्कूटनी के लिए अवसर नहीं दिया गया है. स्थिति बेहतर होने पर स्क्रूटनी के लिए अवसर दिया जायेगा.

आनंद किशोर ने तैयार किया था नये कंप्यूटर प्रपत्र : नये कंप्यूटर प्रपत्र को खुद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने तैयार किया, जो स्वयं आइआइटी कानपुर के टॉपरों में रहे हैं. आधुनिक तकनीक एवं परीक्षा प्रणाली में सभी सुधारों एवं मॉर्डन टेक्नोलॉजी के आधार पर 12 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 25 दिनों के अंदर प्रकाशित किया, जो पूरे देश में अपने आप में एक कीर्तिमान है. 24 फरवरी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 समाप्त हुई तथा 24 फरवरी तक सभी शिक्षक, परीक्षा केद्रों के केंद्राधीक्षक एवं अन्य कर्मी परीक्षा कार्यों में व्यस्त रहें. इसके बाद 26 फरवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ. लगभग 73 लाख कॉपियों ए‌वं 73 लाख ओएमआर शीट की जांच करते हुए रिकार्ड 25 दिनों के अंदर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल घोषित कर दिया. 2019 में मात्र 28 दिनों के अंदर रिजल्ट तैयार कर दिया गया था.

रिजल्ट के मामले में बिहार बोर्ड ने इस साल लंबी छलांग लगायी है. यह बिहार बोर्ड का अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है. साइंस स्ट्रीम में कुल 77.39 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.26% और आर्ट्स में 81.44 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार साइंस में प्रतिशत घटा है वहीं, आर्ट्स में सफलता का प्रतिशत बढ़ा है.

रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट्स www.onlinebseb.in एवं www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

मोबाइल पर हुआ था इंटरव्यू : इस बार कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण बिहार बोर्ड ने तीनों संकायों के पांच-पांच टॉपरों का वेरिफिकेशन एवं इंटरव्यू मोबाइल पर वॉट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉलिंग से विषय के विशेषज्ञों ने किया था.

परीक्षाफल के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड इस वर्ष रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार कराया था. इस बार रिजल्ट प्रोसेसिंग की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुणा अधिक है. यह सॉफ्टवेयर भी देश में पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा तैयार कराते हुए इसके माध्यम से पहली बार रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य पूरा किया गया.

देश में सबसे पहले बोर्ड का रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पिछले बार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया समिति ने

कला संकाय में सक्षय कुमारी ने 474 (94.8 प्रतिशत) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में कौशर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 प्रतिशत) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 प्रतिशत) प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 

साइंस में 79.52 छात्राएं और 76.5 छात्र सफल. कुल 77.39 छात्र सफल.

साइंस में 149425 में 118820 छात्राएं और 356042 में 272379 छात्र सफल. कुल 505467 में 391199 छात्र सफल.

कॉमर्स में 23944 में 22788 छात्राएं और 47060 में 43427 छात्र सफल. कुल 71004 में 66215 छात्र सफल.

कॉमर्स में 95.17 फीसदी छात्राएं और 92.28 फीसदी छात्र सफल. कुल 93.26 फीसदी छात्र सफल.

आर्ट्स में कुल 375164 छात्राओं में 311617 छात्राएं पास, जबकि 253199 में 200128 छात्र हुए पास.

कुल 1204834 छात्र हुए सफल. आर्ट्स में 83.06 फीसदी छात्राएं और 79.04 फीसदी छात्र हुए सफल. कुल 81.44 फीसदी छात्र सफल.

गौर हो कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को रोकने का फैसला लिया था. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया है. ऐसे में ये कयास लगाये जा रहे थे कि बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे इस बार देर से आयेंगे, लेकिन बोर्ड ने आज ही इंटर की रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर लोगों को चौका दिया है. उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने रविवार की देर शाम राज्य के सभी जिलों समेत अनुमंडल प्रखंड मुख्यालयों को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया है.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिये गये हैं. इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं. जबकि, पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे. ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा बोर्ड अपनी अपनी परीक्षाएं और मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर रहे हैं, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया. रिजल्ट इंटरनेट पर जारी किया गया.

पटना : अब से थोड़ी ही देर बाद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. बिहार में इस बार इंटर की परीक्षा में करीब 12.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बिहार में इंटर की परीक्षा विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के अलावा वोकेशनल कोर्सेज के लिए भी ली जाती है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें