25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्त दवा वितरण में बिहार का दबदबा पांचवें माह भी बरकरार

राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा वितरण मामले में बिहार का दबदबा लगातार पांचवें माह भी कायम है.

सीतामढ़ी सदर अस्पताल में उपलब्ध हैं सबसे अधिक तरह की दवाएं संवाददाता,पटना राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा वितरण मामले में बिहार का दबदबा लगातार पांचवें माह भी कायम है. राष्ट्रीय स्तर पर दवा स्टाक से लेकर उसके वितरण तक के 10 मापदंडों पर स्कोरिंग के बाद यह रैंकिंग जारी की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार राज्य के ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन में नंबर एक पर बने रहने के लिए सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है. दवाओं की आपूर्ति, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, डीवीडीएमएस कवरेज, डीवीडीएमएस पोर्टल का उपयोग, एक्सपाइरी डेट, उसका निबटारा, डिजिटाइजेशन, डैशबोर्ड के माध्यम से रिव्यू किया जाता है. साथ ही दवाओं की गुणवत्ता की जांच क्वालिटी कंट्रोल के माध्यम से करायी जाती है. सरकार की ओर से आरंभ की गयी मुफ्त दवा वितरण योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति सभी जिला अस्पतालों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करा रही है. अस्पताल आने वाले मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदनी पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. राज्य में मुफ्त दवा सेवा बहाल करने के लिए सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं और सर्जिकल सामग्रियों के इन्वेंटरी प्रबंधन सप्लाई चेन तथा दवाओं की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था की आनलाइन मॉनिटरिंग ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम के सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन पर किया जाता है. किस जिले में कितने प्रकार की दवाएं हैं उपलब्ध सीतामढ़ी सदर अस्पताल में 405 प्रकार की दवा उपलब्ध है जबकि नालंदा सदर अस्पताल में 376, गोपालगंज व लखीसराय में 375, मुंगेर एवं कटिहार में 371, सुपौल में 363, भोजपुर में 362, बांका में 360, सहरसा में 359, वैशाली में 356, बेगुसराय में 355, रोहतास में 353, मुजफ्फरपुर में 351, जमुई, भागलपुर एवं अररिया में 348, पटना, जहानाबाद, खगडिय़ा एवं सारण में 346, औरंगाबाद एवं शेखपुरा में 345, नवादा एवं किशनगंज में 344, सिवान में 341, गया में 339, समस्तीपुर में 335, कैमूर में 334, पूर्वी चंपारण में 333, अरवल एवं बक्सर में 331, शिवहर में 319 एवं मधेपुरा सदर अस्पताल में 299 प्रकार की दवा उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें