27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: जिद पर परीक्षा देने पहुंची गर्भवती, सेंटर पर हुआ लेबर पेन, बेटी हुई तो कहा- अच्छे नंबर आएंगे

भागलपुर में बिहार बोर्ड इंटर की एक परीक्षार्थी को सेंटर पर लेबर पेन हुआ. सबके मना करने के बाद भी परीक्षा देने गर्भवती एग्जाम सेंटर पहुंची और अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया.

भागलपुर: इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को शहर के असानंदपुर हाइस्कूल में बनाये गये सेंटर पर परीक्षा देने आयी घोघा ब्रह्मचारी की रहनेवाली रूपा को सेंटर पर ही लेबर पेन हुआ. वहां तैनात अधिकारियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में उसे नॉर्मल तरीके से बेटी हुई.

दोगुने उत्साह से देगी आगे परीक्षा 

अस्पताल में एसआर गर्ल्स हाइस्कूल, नाथनगर की छात्रा रूपा ने बताया कि उसके लिए तो बुधवार दोहरी खुशी लेकर आया. वह तो माता सरस्वती की आराधना कर रही थी, पर अब तो घर में लक्ष्मी भी आ गयी है. वह परीक्षा और दोगुने उत्साह से देगी ताकि वह अपने घर में अपनी बेटी के लिए और बेहतर कर सके.

अपनी जिद पर आयी परीक्षा देने

रूपा ने बताया कि कई लोगों ने उसे समझाया था कि वह परीक्षा नहीं दे, पर उसने ठान लिया था कि वह गर्भ में पल रहे अपने बच्चे के साथ-साथ परीक्षा भी बेहतर तरीके से देगी और अपने सपने को साकार करेगी. बुधवार की परीक्षा के संबंध में बताया कि वह पूरा पेपर नहीं कर पायी थी, पर जितना उसने लिखा है उससे उसे इस पेपर में भी बेहतर अंक मिल जायेंगे.

Also Read: Bihar News: दारू पीकर मरने से जगह होगी खाली, JDU विधायक गोपाल मंडल का जनसंख्या नियंत्रण पर अजूबा फॉर्मूला
ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं पति

अब दूसरे पेपर की परीक्षा चार फरवरी को है. उसने बताया कि वह पढ़-लिख कर अपने पैर पर खड़ा होना चाहती है. उसका पूरा परिवार इसमें उसका सहयोग कर रहा है. रूपा ने बताया कि उसका पति मुकेश ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं और अपनी कमाई में बचत करके पढ़ाई का खर्च देते हैं. परिवार के लोग खुश हैं. बच्चा भी स्वस्थ है. खुद भी स्वस्थ हूं. चिकित्सक ने कहा कोई दिक्कत नहीं है. परीक्षा दे सकती हूं.

सेंटर पर भेजा गया एंबुलेंस

सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि गर्ल्स हाइस्कूल असानंदपुर में एक गर्भवती परीक्षा दे रही थी और उसे दर्द उठने की जानकारी मिली तो सिविल सर्जन को एंबुलेंस भेजने कहा गया. एंबुलेंस और डॉक्टर परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षार्थी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बेटी को जन्म दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें