10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Result: बिहार इंटर परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक इस बार फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस बार बेटों से अधिक बेटियों का जलवा रहा. तीनों संकाय के टॉप 3 में भी लड़कियों ने जगह बनायी है. वहीं साढ़े चार लाख से अधिक परीक्षार्थी इसबार प्रथम श्रेणी में पास हुए.

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट(Bihar Board Inter Exam ) जारी कर दिया गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रिजल्ट जारी किया. गोपालगंज कॉलेज के संगम कुमार ने इस बार टॉप रैंक हासिल किया है. संगम आर्ट्स संकाय के साथ ही पूरे बिहार के टॉपर बने हैं. 96.4% अंक हासिल करके उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 में कुल 6 लाख 41 हजार 829 महिला परीक्षार्थी शामिल हुईं. जिनमें 5 लाख 28 हजार 817 महिला परीक्षार्थी पास हुईं. यानी 82.39% महिला परीक्षार्थी इस बार पास हुई हैं. पुरुष परीक्षार्थियों की संख्या 6 लाख 83 हजार 920 रही. जबकि 5 लाख 33 हजार 740 पुरुष परीक्षार्थी इस बार पास हुए हैं. यानी पुरुष परीक्षार्थियों के पास होने का प्रतिशत 78.04 रहा. कॉमर्स में सबसे अधिक 93.99% महिला परीक्षार्थी पास हुईं. साइंस में 83.70 प्रतिशत तो आर्ट्स में 81.28 प्रतिशत महिला परीक्षार्थी पास रहीं.

आर्टस संकाय में 155461 छात्र प्रथम श्रेणी में पास किये हैं. जबकि 308615 छात्र सेकेंड डिविजन में पास किये हैं. थर्ड डिविजन में पास करने वाले कुल 90345 छात्र रहे. कॉमर्स में 31354 छात्र प्रथम श्रेणी में पास किये. 19036 छात्र सेकेंड डिविजन जबकि 4415 छात्र थर्ड श्रेणी में पास हुए हैं. साइंस में 265221 छात्र प्रथम श्रेणी में, 182918 छात्र सेकेंड डिविजन में जबकि 4764 छात्र थर्ड डिविजन में पास किये हैं.

Also Read: Bihar Board 12th Result: एक से अधिक छात्र बने इंटर में टॉपर, जानें तीनों संकाय के टॉप-3 छात्रों के नंबर

वोकेसनल में 142 छात्र प्रथम श्रेणी में, 261 छात्र सेकेंड डिविजन तो 18 छात्र थर्ड डिविजन में पास किये हैं. इस तरह प्रथम श्रेणी में पास करने वाले कुल 4 लाख 52 हजार 178 छात्र रहे. सेकेंड डिविजन में पास करने वाले कुल 51 हजार 8 सौ 30 छात्र रहे. वहीं थर्ड डिविजन में पास करने वाले कुल 99 हजार 5 सौ 42 छात्र रहे.

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने 16 मार्च 2022 को इंटर का रिजल्ट जारी करके नया रिकॉर्ड बनाया है. एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी करके बिहार बोर्ड ने देशभर में ये रिकॉर्ड कायम किया है. बता दें कि बोर्ड ने अपने पूर्व के ही रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें