30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सीएनजी महंगा हुआ न पेट्रोल, फिर भी महीने में दो बार बढ़ाया गया अगमकुआं से ऑटो किराया

शहर के कई इलाकों में चलने वाले ऑटो का किराया बढ़ गया है, जबकि पिछले एक महीने से न पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है, न ही सीएनजी की कीमत में. उसके बावजूद महीने भर में ऑटो चालकों ने भाड़ा दोगुना बढ़ा दिया है.

फोटो है, संवाददाता, पटना शहर के कई इलाकों में चलने वाले ऑटो का किराया बढ़ गया है, जबकि पिछले एक महीने से न पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है, न ही सीएनजी की कीमत में. उसके बावजूद महीने भर में ऑटो चालकों ने भाड़ा दोगुना बढ़ा दिया है. दरअसल, ऑटो चालकों ने ओवरलोडिंग न करने के नाम पर किराया बढ़ाया है. इसके बावजूद कई ऑटो वाले ओवरलोड करके पैसेंजर को ले जा रहे हैं और किराया भी बढ़ा कर ले रहे हैं. ऑटो किराया डबल होने के कारण पैसेंजरों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है. अगमकुआं से बैरिया बस स्टैंड, इलाहीबाग, संपतचक, जनकपुर के लिए रोज आने-जाने वाले यात्रियों ने पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के सचिव बिजली प्रसाद के कार्यालय में शिकायत की है. इस मुद्दे पर सचिव बिजली प्रसाद ने बताया कि अगमकुआं, पहाड़ी से चलने वाले ऑटो व अन्य कई इलाके के चालकों ने ऑटो का किराया अपनी मर्जी से एक महीने में दो बार बढ़ा दिया है. जबकि भाड़ा बढ़ाने को लेकर ऑटो यूनियन व जिला परिवहन विभाग में वार्ता जारी है, उसके बावजूद भी ऑटो किराया बिना यूनियन की सहमति से बढ़ा दिया गया है. इस पर अगमकुआं के ऑटो चालकों का कहना है कि यातायात प्रशासन ने ऑटो में पीछे की सीट पर ही तीन पैसेंजर को ही बैठाने का फैसला लिया है. आगे पैसेंजर को नहीं बैठाना है. इस वजह से भाड़ा में इजाफा किया गया है. बैरिया बस स्टैंड में ओवरलोडिंग की वजह से 30 गाड़ियों काे पकड़ा गया पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के सचिव बिजली प्रसाद ने बताया कि कई ऑटो चालक भाड़ा भी बढ़ाकर ले रहे हैं और यात्रियों को ओवरलोड कर ऑटो भी चला रहे हैं, जो बिल्कुल अनैतिक है. इस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को बैरिया बस स्टैंड में ओवरलोडिंग को लेकर करीब 30 ऑटो की जब्ती की जा चुकी है. शहर के कुछ प्रमुख इलाकों में ऑटो का किराया रूट-किराया पहले-किराया बाद में जीपीओ से जगदेव पथ- 20-25 जीपीओ से दानापुर-25-30 टाटा पार्क से नाला रोड- 10-15 टाटा पार्क से दिनकर चौक- 15- 20 टाटा पार्क से अगमकुआं- 20-25 स्टेशन से गांधी मैदान- 10-15 टाटा पार्क से बैरिया बस स्टैंड-20- 30 अगमकुआं से बैरिया-15 रुपये-25 रुपये संपतचक से बैरिया -10 रुपये-20 रुपये अगमकुआं से अब्दुल्लाहचक-20 रुपये- 30 रुपये पहाड़ी से बैरिया-10 रुपये -20 रुपये अगमकुआं से जनकपुर-25 रुपये-40 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें