प्रतिनिधि, बिहटा
प्रखंड के मीठापुर गांव का 18 वर्षीय अभिषेक कुमार उर्फ हरिओम फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखा था. इसी सपने को साकार करने के लिए वह चार दिन पहले ओडिशा के गोपालपुर गया था, जहां अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. लिखित और शारीरिक परीक्षा सफलतापूर्वक पार करने के बाद अब केवल मेडिकल टेस्ट शेष था, जो 22 सितंबर को होना था. लेकिन मेडिकल से एक दिन पहले ही समुद्र की लहरों ने उसके जीवन का अंत कर दिया.
गोपालपुर समुद्र तट पर हुई घटना, दोस्तों के साथ गया था नहाने
जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर की शाम हरिओम अपने चार दोस्तों के साथ गोपालपुर समुद्र तट पर नहा रहा था. इसी दौरान अचानक तेज लहरों में सभी चार युवक बहने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन हरिओम गहरे पानी में समा गया.
काफी कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.
सेना से रिटायर पिता पूर्व में कर चुके हैं खुदकुशी : हरिओम के पिता पिंकू कुमार सेना से रिटायर्ड थे. उन्होंने इसी वर्ष 6 अप्रैल को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. अब बेटे की असमय मौत ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है. हरिओम घर का इकलौता बेटा था और उसकी एक बहन है. पढ़ाई के साथ वह लगातार भर्ती की तैयारी में जुटा रहता था. घटना की खबर फैलते ही मीठापुर गांव में मातम का माहौल है. मृतक की मां नीपू देवी, दादा मिथिलेश सिंह और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण बताते हैं कि हरिओम बचपन से ही फौज में भर्ती होने का सपना देखता था और पिता की तरह सेना में जाकर परिवार का नाम रोशन करना चाहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

