संवाददाता, पटना
लाइक-शेयर कर मुनाफा कमाने के नाम पर महिला से शातिर ने पांच लाख 97 हजार 800 रुपये की ठगी की है. न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी की रहने वाली रोहिणी कुमारी को अंजान नंबर से टेलीग्राम में एक ग्रुप से जोड़ दिया गया. इसके बाद एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वीडियो को लाइक के बाद स्क्रीनशॉट कर शेयर करने पर एक प्वाइंट मिलेगा. हर प्वाइंट पर दस रुपये दिये जायेंगे. महिला को झांसे में लेने के लिए शातिर ने कुछ टास्क पूरा करने पर अच्छा मुनाफा दिया. इसके बाद इन्वेस्ट कर दोगुना पैसा कमाने का झांसा दिया, जिससे महिला ने कई बार में पांच लाख 97 हजार 800 रुपये ट्रांसफर कर दिये. पैसा ट्रांसफर होते ही शातिर ने मैसेज डिलीट कर मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. महिला ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर मामला दर्ज कराया है.लिंक भेजकर डॉक्टर के खाते से उड़ाये रुपये
आशियाना-दीघा के रहने वाले करण कुमार को साइबर शातिर ने एक लिंक भेजा. लिंक भेजकर एक एप डाउनलोड करवाया. एप डाउनलोड होते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 50 हजार रुपये की निकासी हो गयी. इसी तरह राजेंद्र नगर की रहने वाली मंजू सिन्हा को लिंक भेजकर शातिरों ने मोबाइल हैक कर लिया और खाते से 1.44 लाख रुपये की ठगी कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

