घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
बिक्रम. बिक्रम थाना क्षेत्र के दुल्हिनबाजार -नौबतपुर पथ पर दनारा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरा घायल है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को पीएचसी में तत्काल इलाज के बाद गंभीर हालत में पटना एम्स रेफर कर दिया गया है.
मृतकों में पिपलावां थाना के करजा गांव निवासी शिवजी यादव ( 35 वर्ष ) और बिहटा थाना के वार्ड नंबर-14 के निवासी विनय कुमार( 25 वर्ष) हैं. वहीं घायल की पहचान दिनेश पाल, पिता जागेश्वर प्रसाद, ग्राम जगतपुर, थाना विदुपुर जिला वैशाली के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक से बिहटा से नौबतपुर की ओर जा रहे थे. दनारा मोड़ के पास से तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गये. इसके बाद तीनों को कुचलते हुए चालक ट्रक को आगे ले जाकर लगा दिया और फरार हो गया. घटना से आक्रोशित हो लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. इधर घायल दिनेश पाल का ससुराल बिहटा में ही है. उसके ससुर शिव भगत ने बताया कि दामाद ससुराल आया था और साथियों के साथ कहीं जा रहा था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी 2 पंकज कुमार शर्मा, बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है