पालीगंज. सियारामपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दीपक कुमार के घर से 18 बोतल अंग्रेजी शराब, एक पिस्तौल व पांच गोलियां बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिारामपुर गांव निवासी दीपक कुमार द्वारा अंग्रेजी शराब लाकर बेची जाती है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की. इस दौरान दीपक के घर से पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस बरामद किया. वहीं कोड़रा गांव निवासी विकास कुमार के घर से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

