पटना : बिहार में पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन और लालू प्रसाद टेप प्रकरण के मामले में लगातार नयी बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि जिस पुलिस अधीक्षक के बारे में शहाबुद्दीन ने फोन पर लालू से बात की वह इन दिनों सीवान में ही पोस्टेड हैं. कथित टेप सामने आने के बाद बिहार महागठबंधन घटक दल के नेता इस मसले पर कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर जदयू के पार्टी प्रवक्ताओं को बुलाकर खास बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री ने डीजीपी पी के ठाकुर से पूरे मसले पर बैठक की और डीजीपी को जांच के आदेश दे दिये. इससे पूर्व टीवी पर जो टेप सामने आया है, उसमें कुछ इस प्रकार की बातचीत सामने आयी है.
लालू प्रसाद और शहाबुद्दीन के बीच कथित बातचीत का अंश
उपेंद्र से शहाबुद्दीन ने पूछा कहां बाड़ें, उपेंद्र फोन ले जाकर लालू प्रसाद को देते हैं.
शहाबुद्दीन : प्रणाम,
लालू प्रसाद: प्रणाम, बोलअ,
शहाबुद्दीन: जरा सीवान के खबर-ओबर ले लेम.
लालू : सीवान से मीरगंज के खबर सुननी हअ.
शहाबुद्दीन: सीवान में ज्यादा बा. ओह दिनों हम छाता के बारे में बतोवले रहीं, ओह दिन. एकनिये के गलती रहे. आज नवमी रहलक ह, पुलिस के डिप्टेशन करे के चाहीं.
लालू : नहीं किया था.
शहाबुद्दीन : हां, गोली चलाइले बा, पुलिस नइखे तैनात.
लालू प्रसाद : कुछ नहीं किया है, आज कुछ हुआ है,
शहाबुद्दीन : हां, हमको तो लगता है कि गोली -ओली भी कुछ चली है.
लालू प्रसाद : कहां पर.
शहाबुद्दीन : नवलपुर में त इंटा- पत्थर चलअ ता. विधायक जी बात कर रहे थे तो पता चला कि कहीं गोली चली है.
लालू : पुलिस तैनात नहीं किया है.
शहाबुद्दीन : नहीं, खत्म है भाई एसपी आपका. इ सबको हटाइये ना. इ सब दंगा करा देगा यहां.
लालू प्रसाद : अरे.जरा एसपी को लगाओ तो
टेप प्रकरण पर उठते सवाल
क्या यह टेप सर्विलांस पर था, जब इसे रिकॉर्ड किया गया. अगर ऐसा है, तो फिर यह लीक कहां से हुआ. इसके लीकेज के तीन प्वाइंट समझे जा रहे हैं. पहला, विशेष शाखा दूसरा, आइबी और तीसरा, सर्विलांस के दौरान हुई रिकॉर्डिंग के बाद. हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह टेप लीक कहां से हुआ.
तीन टेप में तीन लोगों से बातचीत
तीन तरह के टेप लीक हुए हैं और तीनों में अलग-अलग लोगों से बातचीत है. ये तीनों बातचीत अलग-अलग समय की भी है. एक में राजद प्रमुख से बातचीत है, जो पिछले साल रामनवमी की घटना के दौरान की है. इसमें वह सीवान के एसपी को बेकार बताते हुए उसकी लापरवाही के कारण दंगा होने की आशंका जतायी जा रही है.
साथ ही उसे हटाने की पैरवी भी वह कर रहा है. दूसरे टेप में उसकी बातचीत एक शराब माफिया से हो रही है. तीसरा टेप उसके ड्राइवर का है, जिसमें उसका ड्राइवर बीडीओ की शिकायत करते हुए कहा रहा है कि बोलेरो गाड़ी नहीं छोड़ रहा है. इस पर शहाबुद्दीन गुस्से अंदाज में बीडीओ को सबक सिखाने की धमकी दे रहा है. इन सभी टेप की जांच होगी.
यह भी पढ़ें-
नीतीश करा रहे हैं लालू और मंत्रियों का फोन टेप : मोदी