23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के मंत्री का केंद्र पर बड़ा हमला, मेट्रो परियोजना के लिए बार-बार दौड़ाया जा रहा है

पटना : बिहार की राजधानी पटना के लिए प्रस्तावित मेट्रो परियोजना को लेकर राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला लेने की फिराक में दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा है कि यदि मेट्रो को लेकर केंद्र सरकार जल्द फैसला नहीं करती है […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना के लिए प्रस्तावित मेट्रो परियोजना को लेकर राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला लेने की फिराक में दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा है कि यदि मेट्रो को लेकर केंद्र सरकार जल्द फैसला नहीं करती है तो, बिहार सरकार मेट्रो निर्माण के लिए एफडीआई का सहयोग लेगी. गौरतलब हो कि बिहार में मेट्रो रेल का निर्माण प्रस्तावित है और कई सालों से यह मामला अधर में लटका है. हालांकि, अभी तक मेट्रो के प्रस्ताव पर केंद्र की सहमति नहीं मिली है.

मंत्री ने मीडिया को बताया कि इस मसले पर कई बार केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक हुई लेकिन वह सफल नहीं रही. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मेट्रो वाले मामले को लेकर मैं बार-बार दिल्ली में अधिकारियों से मिलता हूं लेकिन हर बार कुछ अड़ंगा लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि नागपुर में मेट्रो के लिये सरकार ने महज 15 दिनों में ही सहमति दे दी. महेश्वर हजारी ने साफ कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द इस मामले पर फैसला नहीं लेती है तो, बिहार सरकार इस मामले में जल्द कुछ करेगी. कई कंपनियां मेट्रो के प्रोजेक्ट पर काम करने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें