पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पूर्व सीएम स्व रामसुंदर दास की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. कंकड़बाग के लोहिया नगर एमआइजी मुहल्ले में रामसुंदर दास पार्क में पूर्व सीएम की प्रतिमा लगायी गयी है. मुख्यमंत्री ने दिन के साढ़े 10 बजे रामसुंदर दास जी के नाम पर बने पार्क परिसर में पहुंचे और स्व दास की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी स्व राम सुंदर दास की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. रामसुंदर दास के परिजन भी उपस्थित थे. मौके पर उनके पुत्र मृत्युंजय कुमार एवं संजय कुमार, पुत्रवधु प्रो उषा कुमारी, पूर्व विधान पार्षद विशुनदेव राय, पूर्व विधायक सतीश कुमार के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे.