पटना : लॉ कालेज इलाके में रहने वाले बिल्टू कामती के परिवार के चार लोग इस हादसे के शिकार बन गये. बिल्टू कामती लॉ कॉलेज के स्टाफ हैं और उनके परिवार की आरती देवी (28), अनुष्का (8), अंजली (5) व अर्पिता उर्फ डुगडुग (2) की मौत हो गयी. हालांकि किसी तरह से बिल्टू कामती की पत्नी नर्मदा देवी, बेटी उषा व पोती रूही बच गयी. उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. गंगा नदी में डूबने के कारण उन लोगों ने भी पानी पी लिया था. बिल्टू कामती के भतीजे अमर कुमार ने बताया कि उनकी मौसी नर्मदा देवी, भाभी आरती देवी, भतीजी अनुष्का, अंजली व अर्पिता, दीदी उषा, भतीजी रूही गंगा पार मकर संक्रांति को लेकर पिकनिक मनाने के लिए गये थे.
इस दौरान नाव डूबने से सभी डूब गये, लेकिन मौसी, दीदी व भतीजी किसी तरह से बच गयी. हादसे की खबर के बाद अमर व उसके परिवार के अन्य लोग सबलपुर दियारा चले आये थे और जैसे ही गोताखोरों ने शव को निकालना शुरू किया, वैसे-वैसे अमर व अन्य ने अपने परिवार की पहचान की. दो वर्षीय डुगडुग का शव देख कर महिला परिजन मूर्छित हो गये और किसी तरह से उन्हें होश में लाया गया. सबलपुर दियारा इलाका उनके परिजनों के क्रंदन से दहल गया. सभी के शव को एसडीआरएफ की टीम द्वारा घाट पर लाया गया और फिर पीएमसीएच भेज दिया गया. बिल्टू कामती लॉ कॉलेज में माली के पद पर हैं और उनके बेटे की पत्नी व बच्चे इस हादसे के शिकार हो गये. अमर कुमार ने बताया कि सभी के शव की पहचान कर ली गयी है.