इनमें 42 लाख 75 हजार 522 लोगों के आकाउंट का सत्यापन किया गया है. लेकिन, इनमें आधार कार्ड से लिंकअप नहीं होने से पेंशनधारियों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा. पूर्व में जिन लोगों के अकाउंट में पेंशन योजना की राशि का भुगतान किया गया है. वह भी अब जनवरी से बिना आधार कार्ड के लिंकअप वाले खाताधारियों को पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा. इसके लिए विभाग की ओर से सभी पेंशनधारियों को आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने का निर्देश दिया गया है. आरटीपीएस केंद्रों पर इसकी जानकारी दी जा रही है.
Advertisement
आधार नंबर से जुड़ेंगे सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी
पटना. अब विधवा पेंशन योजना हो या फिर विकलांग या वृद्धा पेंशन योजनाधारी. अब इन योजनाओं के लाभार्थियों को आधार नंबर से जोड़ा जायेगा. ताकि, योजना की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा सकें. पेंशन लाभार्थियों की परेशानी को देखते हुए पेंशनधारियों को डीबीटी से जोड़ा जा रहा है. इसके जरिये अब उन्हें […]
पटना. अब विधवा पेंशन योजना हो या फिर विकलांग या वृद्धा पेंशन योजनाधारी. अब इन योजनाओं के लाभार्थियों को आधार नंबर से जोड़ा जायेगा. ताकि, योजना की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा सकें. पेंशन लाभार्थियों की परेशानी को देखते हुए पेंशनधारियों को डीबीटी से जोड़ा जा रहा है. इसके जरिये अब उन्हें योजनाओं की राशि के लिए उन्हें शिविर में लाइन नहीं लगाना होगा. योजना की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में दे दी जायेगी.
बैंक खाते से लिंक हो रहे आधार पहली बार याेजना के लाभार्थियों को बैंक खाता और आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है. इसके तहत कुल पेंशनधारी 61 लाख 54 हजार 200 में से 50 लाख 43 हजार 787 लोगों को बैंक खाता खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement