19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम के न्योता देने के बाद भी सपा के कार्यक्रम में नहीं जायेंगे नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सपा के स्थापना दिवस और मुलायम सिंह यादव की लखनऊ रैली में शामिल नहीं होंगे. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कल खुद नीतीश कुमार को न्योता दिया था. सपा अपना रजत जयंती समारोह मना रही है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार छठ पूजा की वजह से […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सपा के स्थापना दिवस और मुलायम सिंह यादव की लखनऊ रैली में शामिल नहीं होंगे. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कल खुद नीतीश कुमार को न्योता दिया था. सपा अपना रजत जयंती समारोह मना रही है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार छठ पूजा की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे. कार्यक्रम के दिन ही खरना है और मुख्यमंत्री के घर पर भी छठ का आयोजन होता है. गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने बयान दिया था कि सपा के कार्यक्रम में जदयू और रालोद के नेता शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो जदयू नेता शरद यादव और के सी त्यागी सपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. रालोद नेता अजीत सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में यूपी की सियासत में बदले समीकरण और सपा के अंदर के कलह की वजह से स्थितियां बदल गयी हैं. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बिहार की तर्ज पर यूपी में भी एक महागंठबंधन बनाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं. बिहार में बने एक महागंठबंधन से बीजेपी चुनाव हार गयी थी. बिहार के प्रयोग को देखने के बाद मुलायम सिंह यादव को भाजपा को यूपी की सत्ता से दूर रखने का एकमात्र उपाय यही दिख रहा है. हालांकि बिहार के महागंठबंधन से मुलायम सिंह यादव ने ऐन चुनाव से पहले दूरी बना ली थी. जिसके बाद जदयू और सपा में दूरी भी बढ़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें