बिहार बोर्ड घोटाले के प्रकाश में आने के बाद एसआइटी ने रूबी राय व अन्य टॉपरों की तमाम विषयों की उत्तरपुस्तिका को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद तमाम टॉपरों का रिव्यू टेस्ट बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित कराया गया था. बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित रिव्यू टेस्ट में 25 जून को बिहार बोर्ड कार्यालय में रूबी राय एक भी सवालों का जबाब नहीं दे पायी थी. टेस्ट में रूबी राय फेल हो गयी थी और रूबी राय को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने उत्तरपुस्तिका रूबी राय द्वारा लिखी गयी है या नहीं, इसकी जांच के लिए उसकी सारी विषयों की उत्तरपुस्तिका को जुलाई में एफएसएल भेजा गया था. रिमांड होम से रूबी राय के हैंडराइटिंग सैंपल के नमूने भी एफएसएल भेजे गये थे. हालांकि एफएसएल द्वारा सितंबर में फिर से कुछ और हैंडराइटिंग सैंपल मांगे गये थे और फिर से एसआइटी ने रूबी राय के हैंडराइटिंग सैंपल को एफएसएल भेजा था.
Advertisement
Result Scam : फर्जी आर्टस टॉपर रूबी की कॉपी किसी और ने लिखी
पटना : बिहार बोर्ड की फर्जी आर्टस टॉपर रूबी राय ने खुद अपनी उत्तरपुस्तिका नहीं लिखी थी, बल्कि किसी और ने लिखी थी. यह खुलासा एफएसएल रिपोर्ट में हुआ है. पुलिस को रिपोर्ट मिल गया है और उसमें स्पष्ट है कि उत्तरपुस्तिका में लिखे गये उत्तर रूबी राय द्वारा नहीं लिखे गये है. इसके साथ […]
पटना : बिहार बोर्ड की फर्जी आर्टस टॉपर रूबी राय ने खुद अपनी उत्तरपुस्तिका नहीं लिखी थी, बल्कि किसी और ने लिखी थी. यह खुलासा एफएसएल रिपोर्ट में हुआ है. पुलिस को रिपोर्ट मिल गया है और उसमें स्पष्ट है कि उत्तरपुस्तिका में लिखे गये उत्तर रूबी राय द्वारा नहीं लिखे गये है. इसके साथ ही हर उत्तरपुस्तिका में नंबर को काट कर बदला गया है और कुछ उत्तरपुस्तिका बिहार बोर्ड की भी नहीं है. क्योंकि उन उत्तरपुस्तिकाओं में बिहार बोर्ड द्वारा दिये जाने वाले वाटर मार्क नहीं है.
पुलिस एफएसएल की इस रिपोर्ट को न्यायालय को प्रस्तुत करेगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि उत्तरपुस्तिका को रूबी राय ने खुद नहीं लिखा था.
रूबी के इंटरव्यू के बाद प्रकाश में आया था बिहार बोर्ड घोटाला
इंटर आर्टस की फर्जी टॉपर रूबी राय (वैशाली) से जब मीडियाकर्मियों ने इंटरव्यूह लिया तो उसने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बताया था. जिसके बाद मामले की जांच करायी गयी थी और इंटर के साइंस, आर्ट्स के टॉपरों की उत्तरपुस्तिका में छेड़छाड़ पायी गयी थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा में टॉपर को लेकर हुए विवाद के बाद जांचोपरांत माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन द्वारा कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें वैशाली के विशुन राय कॉलेज के संचालक, जीए इंटर कॉलेज के सेंटर सुपरिटेंडेंट, बालक हाइस्कूल राजेंद्र नगर पटना के सेंटर सुपरिटेंडेंट, शालिनी राय, सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार व रूबी राय पर मामला दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement