सूची जारी. चितरंजन व ललित किशोर बने प्रधान अपर महाधिवक्ता
पटना : राज्य सरकार ने पटना हाइकोर्ट में मुकदमों की पैरवी के लिए 82 सरकारी वकीलों की सूची जारी की. ललित किशोर प्रधान अपर महाधिवक्ता बने रहेंगे. इनके अलावा वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा को भी प्रधान अपर महाधिवक्ता बनाया है.
इनके अलावा 13 अपर महाधिवक्ता, 13 राजकीय अधिवक्ता, 27 स्थायी समुपदेशक व 27 सरकारी वकील के नाम भी तय किये गये हैं. नामों की सूची जारी होते ही इस पर विवाद भी खड़ा हो गया है. प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है.
संघ के अध्यक्ष सदानंद पासवान ने कहा है कि 82 वकीलों की सूची में एसएसी-एसटी कोटे से एक भी नाम नहीं है. मात्र चार महिलाओं को इसमें शामिल किया गया है. संघ ने इस पैनल को रद्द करने की मांग की है. नीतीश कुमार व लालू प्रसाद ने दलित-महादलित को ऊपर उठा रहे हैं. इसके बाद भी इस वर्ग प्रतिनिधित्व नहीं मिला.
