21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, विदेश यात्रा में मेरी रुचि नहीं

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर कटाक्ष किया. अधिवेशन भवन में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश यात्रा में मेरी रुचि नहीं है. शुरू से ही मैं इसे नकारता रहा हूं. विदेशों में कई प्रकार की परेशानी होती […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर कटाक्ष किया. अधिवेशन भवन में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश यात्रा में मेरी रुचि नहीं है. शुरू से ही मैं इसे नकारता रहा हूं. विदेशों में कई प्रकार की परेशानी होती है. वहां के हिसाब से कपड़ा पहनना पड़ता है. फिर खानपान में दिक्कतें होती है. और, आजकल तो घर बैठे सभी सूचनाएं मिल ही जाती है. ऐसे में विदेश जाना जरूरी नहीं है. हां, मैं विदेश यात्रा का विरोधी नहीं हूं और एतराज भी नहीं है.

सात निश्चय है कोई जुमला नहीं-सीएम

लोकसभा चुनाव में भाजपा की घोषणा और बाद में उसे जुमला कहने पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार को सात निश्चय में शामिल किया गया है. यह सात निश्चय है, कोई जुमला नहीं है. कुछ लोग चुनाव के दौरान घोषणा करते हैं. बाद में चुनावी घोषणा को जुमला करार दे देते हैं. यह महागंठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल है. इसे हर हाल में लागू किया जायेगा.

बिना पढ़े टॉप होने का अब गुंजाइश नहीं

मुख्यमंत्री ने राज्य में हुए टॉपर घोटाला का नाम लिये कहा कि कौशल विकास में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण लेना ही होगा. आप जब प्रशिक्षण लेंगे तो आपका फोटो भी बनता रहेगा. आप प्रशिक्षण लिये कि नहीं इसकी जानकारी मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि अब बिना पढ़े टॉप होने की गुंजाइश नहीं है. इसका बहुत अच्छा इंतजाम हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगोंने बिहार को बदनाम किया. टॉपर मामले की जानकारी मिली तो हमने कहा कि यह आपराधिक मामला है. अब आप लोग देख ही रहें हैं कि कौन कौन लोग धरा रहे हैं. यहां ऐसा कुछ चलने वाला नहीं है.

ऐसे मामलों में कोई नहीं बचेगा-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसेे मामले में कोई नहीं बचा सकेगा. सीएम ने कहा कि एक बार वैशाली जिला में बहुमंजिली इमारत पर चोरी करते देखा गया. अशोक चौधरी जी के नेतृत्व में ऐसा न टाइट किया कि कहीं चोरी नहीं चली. कहीं से कोई समाचार भी नहीं आया. उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की मेहरबानी है कि इस तरह के मामले पकड़ में आ गया. अब ऐसा इंतजाम होगा कि सब ठीक हो जायेगा. अगली बार इस तरह की भी खबर नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम बिहार का विकास कर देश की तरक्की चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें