पटना : बहादुरपुर थाने में क्विक मोबाइल में तैनात जवान मुकेश कुमार गोपालपुर की एक जमीन के संबंध में पैरवी करने के लिए एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय में पहुंचा. लेकिन, वह वहां बूरी तरह फंस गया. एसएसपी ने उलटे उस पर ही कार्रवाई कर दी और उसके सर्विस रिवॉल्वर को वापस पुलिस लाइन में जमा कराने का निर्देश मेजर को दिया. साथ ही दूसरे थाने में स्थानांतरण करने का भी निर्देश दिया. एसएसपी के निर्देश के बाद सर्विस रिवॉल्वर जमा करा लिया गया है.
बताया जाता है कि मुकेश कुमार की एक जमीन गोपालपुर थाने में है और उस जमीन पर विवाद चल रहा है. वह बुधवार को एसएसपी के पास पहुंचा और यह बताया कि गोपालपुर थानाध्यक्ष का जमीन माफियाओं से संबंध है और वे उनकी शिकायत पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करते है. इस पर एसएसपी ने बताया कि पुलिस को जमीन संबंधी मामलों में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेना है. उसकी शिकायत उलटे पड़ गयी और उसकी सर्विस रिवॉल्वर वापस ले ली गयी.
