पटना : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू ने सभी राष्ट्रीय प्रकोष्ठ को भंग कर दिया है. अब इन प्रकोष्ठों का गठन नये सिरे से किया जायेगा. जदयू की बैठक में इसे लेकर कई फैसले लिये गये.आज हुई जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कई नेताओं को नई जिम्मेवारी दी. अरूण श्रीवास्तव को सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया.वहीं अनिल हेगड़े को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया. जबकि पार्टी ने कौशलेंद्र कुमार को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया है.
आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार के सामने किसान नेता शेखर दीक्षित ने जदयू की सदस्यता ली. पार्टी की ओर से किसान प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी शेखर संभाल सकते हैं.