पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जून में भाजपा शासित राज्य राजस्थान का दौरा करेंगे और वहां शराबबंदी के पक्ष में चल रही मुहिम की अगुआई करेंगे. जून में ही वह ओड़िशा के कटक भी जायेंगे. शनिवार को केरल में चार चुनाव सभाओं को संबोधित करने के बाद लौटने के क्रम में दिल्ली में ठहरे मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव से उनके घर जाकर मुलाकात की और देश व बिहार के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. मुख्यमंत्री के साथ पार्टी सांसद आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी भी मौजूद थे.
रविवारको वह पटना लौट आये. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली प्रवास के दौरान ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में शराबबंदी के लिए आंदोलन चला रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को कटक आने का न्योता दिया है. सूत्र बताते हैं कि कटक और राजस्थान जाने की मौखिक सहमति बनी गयी है. दिल्ली में रविवार को शहीद गुरुशरण छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन से जुड़ी पूजा छावड़ा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. पूजा छाबड़ा राजस्थान के पूर्व विधायक और जेपी आंदोलन के नेता रहे गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधु हैं. गुरुशरण छाबड़ा ने पूरे राजस्थान में शराबबंदी लागू करने के लिए 14 बार अनशन किया था. आखिरी अनशन के दौरान उनका निधन हो गया. अब पुत्रवधू पूजा छाबड़ा इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही है. इसी प्रकार भुवनेश्वर से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री से जून में कटक चलने का अनुरोध किया है.
सूत्र बताते हैं कि ओड़िशा विधानसभा ने 1952 में ही पूर्ण शराबबंदी लागू करने संबंधी विधेयक पारित कर रखा है. लेकिन, इस पर अब तक अमल नहीं हुआ. कुछ दिन पूर्व कटक में शराब पीने से दो सौ लोगों की मौत हो गयी थी. अब कटकवासी शराबबंदी आंदोलन को तेज करना चाहते हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार से उनके प्रतिनिधियों ने मुलाकात की.
नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में दिल्ली के बिहार भवन में ढोल-नगाड़े के साथ यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से आये नेताओं ने उनका स्वागत किया. अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से नीतीश कुमार को समर्थन का भरोसा दिया और उनसे देश की वर्तमान राजनीतिक उहापोह को विराम लगाते हुए आगे बढ़ कर नेतृत्व करने का अनुरोध किया. गुर्जर महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश कुमार को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया.
प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम शरण भाटी, मुख्य महासचिव डाॅ जिले सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता वीरेंद्र विधुड़ी शामिल थे. यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कुशवाहा व पटेल समाज के लोगो ने भी बधाई दी और आगे बढ़ कर देश के नेतृत्व करने की अपील की.
इधर दोपहर बाद पटना पहुंचने पर नीतीश कुमार से महाराष्ट्र से आयी महिला कार्यकर्ताओं ने भी शराबबंदी को लेकर मुलाकात की.
बिहार में शराबबंदी की चर्चा पूरे देश में : पारिणोता
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद महाराष्ट्र एल्गार समिति की नेता पारिणोता गोस्वामी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी की चर्चा महाराष्ट्र समेत पूरे देश में हो रही है. नीतीश कुमार जिस तरह से शराबबंदी को दिल से लागू किया है, उससे पूरे देश में शराबबंदी संभव है. उन्होंने कहा कि हमलोग महाराष्ट्र में शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. वहां की सरकार चंद्रपुर समेत तीन जिलों में ही इसे लागू किया है, लेकिन यह पूरी तरह लागू नहीं हो
रहा है.
उन्होंने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार को महाराष्ट्र आने का न्योता दिया है. इसकी तैयारी हमलोग कर लेंगे, इसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लेंगे. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में विजय सितलवार, विजय कोरेवार, नंदा अलुरवार, डाॅ रजनी हजारे, संगीता, फरजाना शेख, घनश्याम मेश्राम, सना कामदीदी, छाया सिडाम, शहनाज बेग शामिल थीं.