28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड जदयू को सशक्त बनाने का निर्देश

पटना : झारखंड से आये जदयू नेताओं ने शनिवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. झारखंड में जदयू को और अधिक सुदृढ़ करने व सशक्त बनाने पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी को मजबूत करने का निर्देश भी दिया. हार की तर्ज पर झारखंड में […]

पटना : झारखंड से आये जदयू नेताओं ने शनिवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. झारखंड में जदयू को और अधिक सुदृढ़ करने व सशक्त बनाने पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी को मजबूत करने का निर्देश भी दिया. हार की तर्ज पर झारखंड में भी गांव व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को कहा गया.
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक व झारखंड जदयू नेता खिरू महतो, जदयू प्रदेश (झारखंड) महासचिव कोटेश्वर महतो और झारखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मौलाना मोबिन रिजवी शामिल थे. मौके पर सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह, ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे.
श्राद्धकर्म में शामिल हुए मुख्यमंत्री: नालंदा के एकंगरसराय स्थित हासेपुर गांव में पूर्व सांसद स्व. रामस्वरूप प्रसाद के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने स्व रामस्वरूप प्रसाद की धर्मपत्नी, पुत्र आलोक कुमार सहित शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद आरसीपी सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, विधायक चंद्रसेन प्रसाद, विधायक शक्ति यादव, विपिन कुमार यादव, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, बनारस प्रसाद भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें