28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के अधिवेशन में बोले सीएम नीतीश कुमार, नेपाल अपनी समस्याओं के समाधान में सक्षम

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को काठमांडो में नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाली कांग्रेस का इतिहास दशकों पुराना है. नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना नेपाली कांग्रेसी के महान नेताओं के संघर्ष का परिणाम है. लोकनायक जयप्रकाश, राममनोहर […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार को काठमांडो में नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाली कांग्रेस का इतिहास दशकों पुराना है. नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना नेपाली कांग्रेसी के महान नेताओं के संघर्ष का परिणाम है. लोकनायक जयप्रकाश, राममनोहर लोहिया और समाजवादियों से नेपाल के नेताओं का मधूर संबंध था. भारत के लोगों का नेपाल के लोगों के साथ भावनात्मक लगाव है. वहीं, बिहार के लोगों का नेपाल के लोगों से अटूट रिश्ता कायम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल आगे बढ़ रहा है. अब नेपाल में लोकतंत्र है, गणतंत्र है. नेपाल गणतंत्र को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. नेपाल राजनीतिक तौर पर सक्षम है. वह अपनी समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है.
भारत की सभी पार्टियां भाजपा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट नेपाल के लोकतंत्र के हिमायती हैं. इसमें किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए. नेपाली कांग्रेस नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी है.
उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि एक राजनीतिक पार्टी के सम्मेलन में सभी पार्टियों के लोग आये. यह स्वस्थ परंपरा है. उन्होंने कहा कि बातचीत से नेपाल की सभी समस्याओं का निदान होगा. मुख्यमंत्री ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोईराला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इमरजेंसी के दौरान भागलपुर सेंट्रल जेल में हम दोनों साथ थे.
प्रख्यात नेता वीपी कोईराला और गिरिजा प्रसाद कोईराला के साथ हमलोगों का काफी नजदीकी संबंध था. नेपाली कांग्रेस के 13वें अधिवेशन में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, सुजाता कोईराला, जदयू सांसद केसी त्यागी सहित बांग्लादेश व भारत के कई नेता मौजूद थे.
मधेसी मुद्दा नेपाल का आंतरिक मामला
काठमांडो : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि मधेसी मुद्दा नेपाल का आंतरिक मामला है और भारत को इस मामले में नहीं खींचना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, नेपाली नेता मधेसी मुद्दे का समाधान करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के विकास के लिए कामना करता है और अपनी सद्भावना प्रकट करता है. उन्होंने कहा, ‘‘मुलाकात के दौरान मधेसी नेताओं ने मुझे बताया कि नये संविधान ने उनके उन अधिकारों की कटौती कर दी, जो उन्हें अंतरिम संविधान से मिले थे. मैंने मधेसी नेताओं से मुद्दे को आंतरिक रूप से हल करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें