दानापुर : थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार बंगलापर निवासी निरंजन कुमार के सात वर्षीय पुत्र निखिल कुमार से काली मंदिर के पास युवक ने बहला-फुसला कर चिक टोली लेकर जाकर गले से सोने का लॉकेट छीन लिया़ इस संबंध में निरंजन ने स्थानीय थाना में अज्ञात युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़
दर्ज प्राथमिकी में निरंजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम में निखिल काली मंदिर के पास खेल रहा था़ इसी दौरान एक युवक निखिल को बहला-फुसला कर चिक टोली बीबीगंज लेकर जाकर गले से सोने का लॉकेट छीन लिया़ उन्होंने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे युवक को निखिल को ले जाते हुए देखा जा सकता है़ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है़