Advertisement
चलती ट्रेन में दो को गोली मारी
बेखौफ अपराधी: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में वारदात, तीन लाख लूटे पटना : गुरुवार की सुबह आठ बजे पांच की संख्या में रहे सशस्त्र अपराधियों ने बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आरा व कोइलवर के बीच नालंदा िनवासी मवेशी व्यवसायी मंटू िमयां के कर्मचारी मो अयुब (नूरसराय, रसुलपुर, नालंदा) व बुधन (बेला, गया) को गोली मार कर घायल […]
बेखौफ अपराधी: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में वारदात, तीन लाख लूटे
पटना : गुरुवार की सुबह आठ बजे पांच की संख्या में रहे सशस्त्र अपराधियों ने बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आरा व कोइलवर के बीच नालंदा िनवासी मवेशी व्यवसायी मंटू िमयां के कर्मचारी मो अयुब (नूरसराय, रसुलपुर, नालंदा) व बुधन (बेला, गया) को गोली मार कर घायल कर दिया और तीन लाख लूट कर फरार हो गये. मो अयुब को दाहिनी जांघ में गोली लगी, जो आर-पार हो गयी. यह गोली उसके साथी बुधन को भी लगी और वह भी घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद तमाम अपराधी पिस्टल लहराते हुए दानापुर स्टेशन के पहले ही उतर कर फरार हो गये. यह घटना चलती ट्रेन में अंजाम दी गयी.
इसके बाद दोनों घायलों को पटना जंकशन पर उतारा गया, लेकिन जीआरपी के बीच सीमा विवाद होने के कारण पीएमसीएच पहुंचाने में देरी हुई. हालांकि रेल एसपी पीएन मिश्रा इससे इनकार करते हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही घायल पटना जंकशन पर पहुंचा वैसे ही इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती करा दिया गया. इधर रेल डीएसपी ने खुद दोनों घायलों का बयान लिया. इस संबंध में आरा रेल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूटपाट व हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच करने के लिए घटनास्थल पर रेल एसपी पीएन मिश्रा भी गये थे.
कानपुर से आ रहे थे बख्तियारपुर
मो अयुब और बुधन एक मवेशी व्यवसायी के कर्मचारी हैं. उक्त व्यवसायी कानपुर के व्यवसायियों को चमड़ा व्यवसाय के लिए मवेशी भेजने का काम करते हैं. अयुब व बुधन कानपुर के मवेशी व्यवसायी के पास से बकाया तीन लाख की राशि को लेकर महानंदा एक्प्रसेस से आ रहे थे. लेकिन इन लोगों ने मुगलसराय में महानंदा एक्सप्रेस छोड़ दिया और फिर बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में चढ़ गये. ट्रेन जैसे ही आरा से खुली वैसे ही पांच की संख्या में रहे अपराधी चढ़ गये और फिर आरा से कोइलवर के बीच लूटपाट करने लगे. मो अयुब के अनुसार उसने लूटपाट का विरोध किया, तो अपराधियों ने गोली चला दी, जो उसके जांघ को चीरते हुए उसके साथी बुधन को लगी. इसके बाद अपराधी निकल भागने में सफल रहे.
नहीं थी स्कॉर्ट की टीम
सूत्रों की मानें तो बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में स्काॅर्ट की टीम नहीं थी. आमतौर पर स्काॅर्ट की टीम
रात में होती है, लेकिन घटना के सुबह में हाेने के कारण स्काॅर्ट टीम नहीं थी. पीएमसीएच में भरती कराये जाने के बाद आइसीयू में रख कर उसका इलाज कराया गया, मगर दोपहर बाद भी वह पीएमसीएच सेगायब हो गया. आशंका जतायी जा रही है कि बेहतर इलाज के लिए उसे किसी निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.
रेल पुलिस की नजर में मामला संदिग्ध
इस मामले में रेल पुलिस का कहना है कि जिस समय घटना हुई, उस समय सौ से अधिक यात्री ट्रेन में मौजूद थे. उन लोगों से घटना के संबंध में पटना व बख्तियारपुर जंकशन पर पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने भी घटना की पुष्टि नहीं की है. इसके साथ ही रेल पुलिस इस बात पर भी अनुसंधान कर रही है कि हमेशा पैसा एकाउंट में कानपुर के व्यवसायी डाल देते थे तो इस बार ट्रेन के माध्यम से लाने की क्या आवश्यकता हो गयी. उन लोगों ने भी पुलिस के समक्ष पूछताछ में इस बात का जिक्र किया है कि हमेशा एकाउंट से पैसा आता था. इस संबंध में कानपुर व बख्तियारपुर के व्यवसायी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement