पटना: आगामी सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है. राजद-जदयू की साझा रैली में अब कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. एनडीए को कड़ी चुनौती देने के लिहाज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की साझा चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती है. गौर हो कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने 29 अगस्त को एक मंच से बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी बिगुल फूंकने का एलान किया था. हालांकि अब इसमें बदलाव हो गया है. अब यह 29 के बजाय 30 अगस्त को होगी. पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दोनों नेताओं के साथ मंच पर नजर आ सकती हैं.
इससे पहले नीतीश-लालू की मंगलवार को होने वाली साझा प्रेस वार्ता एक दिन के लिए टल गयी है. अब यह बुधवार को होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए नीतीश कुमार ने आज कहा कि बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव वे बैठक करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के नेता भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यभर से डीएनए सैंपल एकत्रित किया जा रहा है. बैठक के दौरान इस मामले पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसके बाद राजद सुप्रीमो के साथ प्रेसवार्ता कर इस अभियान को लेकर आगे की रणनीति के संबंध में जानकारी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने अगर डीएनए के मुद्दे को उठाया है तो उन्हें इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी. उन्होंने कहा कि डीएनए सैंपल को पीएम के पास भेजा जाएगा और वह इसकी जांच करवा लें. वहीं, सूत्रों की माने तो 30 अगस्त हो गांधी मैदान में आयोजित जदयू-राजद के साझा रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उपस्थित रह सकती है.