संवाददाता, पटना
एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि चार जुलाई है. फीस पेमेंट पांच जुलाई तक कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में नौ से 11 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं. टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. टियर-1 में सफल परीक्षार्थी टियर-2 में शामिल होंगे. टियर टू का आयोजन दिसंबर में होगा. इस बार इस परीक्षा के माध्यम से कुल 14,582 पदों को भरा जायेगा. उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीइ) के माध्यम से किया जाता है, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन दौर होगा. अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उपयोगकर्ता विभागों द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया जाता है. पंजीकृत उम्मीदवारों को टियर-1 और टियर-2 परीक्षा पास करनी होती है. संभावित रूप से टियर-1 परीक्षा अगस्त में और टियर-2 परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती है.एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में चार विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा परीक्षा की अवधि एक घंटा (1 घंटा 20 मिनट स्क्राइब वाले उम्मीदवारों के लिए) होती है. परीक्षा में 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होती है.
विषय:प्रश्नों की संख्या:अधिकतम अंक
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग:25:50
जनरल अवेयरनेंस:25:50क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड:25:50
इंग्लिश कंप्रीहेंशन:25:50टियर-1 पास करने के बाद टियर-2 में होना होगा शामिल:
टियर-1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होता है, जो संभावित रूप से दिसंबर में आयोजित होती है. टियर-2 परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जो अलग-अलग शिफ्ट व दिन में होते हैं. पेपर-I सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य होता है और पेपर-2 सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कनिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी के पद पर चुनते हैं. टियर-2 परीक्षा में दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) होते हैं. पेपर-I एक ही दिन दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा. इसमें चार खंड होंगे. खंड एक से गणितीय क्षमताएं, तर्क और सामान्य बुद्धि, खंड टू से अंग्रेजी भाषा और समझ, सामान्य जागरूकता, खंड थ्री से कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण वहीं, चौथे खंड से डेटा एंट्री परीक्षण से पूछे जायेंगे.इन पदों पर होगी भर्ती
केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी के पदों असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इन्फोर्समेंट अफसर, सब इंस्पेक्टर, डाक इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट, एनआइए सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल अफसर पर भर्ती होगी. ग्रुप सी के पदों ऑडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पर भर्ती होगी.आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
पद के आधार पर आयु सीमा 18-30 वर्ष, 20 से 30 वर्ष, 18-32 वर्ष या 18 से 27 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा निर्धारित करने की कटऑफ तिथि एक अगस्त 2025 होगी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी. इसी तरह, शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकताएं भी पद के अनुसार अलग-अलग हैं. उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है