Advertisement
पटना : पिता की हत्या का बदला लेने को प्रॉपर्टी ब्रोकर की करायी हत्या
परमेश्वर राय और संतोष को पुलिस ने दीघा पाटीपुल से िकया गिरफ्तार, शूटर फरार पटना : दीघा पुलिस ने सोमवार की रात दो लोगों परमेश्वर राय और संतोष को दीघा पाटीपुल से गिरफ्तार कर प्रॉपर्टी ब्रोकर सुबोध कुमार हत्याकांड का खुलासा किया है. सुबोध की हत्या दीघा के सीमेंट-बालू दुकानदार रामवचन की हत्या का बदला […]
परमेश्वर राय और संतोष को पुलिस ने दीघा पाटीपुल से िकया गिरफ्तार, शूटर फरार
पटना : दीघा पुलिस ने सोमवार की रात दो लोगों परमेश्वर राय और संतोष को दीघा पाटीपुल से गिरफ्तार कर प्रॉपर्टी ब्रोकर सुबोध कुमार हत्याकांड का खुलासा किया है. सुबोध की हत्या दीघा के सीमेंट-बालू दुकानदार रामवचन की हत्या का बदला लेने के लिए की गयी थी. दो साल बाद रामवचन के बेटे परमेश्वर राय ने शातिर अपराधी संतोष के साथ मिल कर साजिश रची और पिता की हत्या का बदला लिया. परमेश्वर ने चार लाख रुपये की सुपारी संतोष को दी थी. संतोष ने तीन शूटरों से सुबोध की हत्या करवायी. तीनों शूटर फरार हैं, पुलिस जल्द तीनों को गिरफ्तार करेगी.
सुबोध ने किया था लाइनर का काम
दरअसल परमेश्वर राय का कहना है कि, जब उसके पिता रामवचन की हत्या हुई थी, तो सुबोध ने लानइर का काम किया था, लेकिन सुबोध को उसमें अभियुक्त नहीं बनाया गया था. बाद में इसकी जानकारी मिली थी कि सुबोध ने शूटराें को सहयोग किया था, जिससे रामवचन की हत्या हुई थी. पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन चल रही है. इस हत्याकांड में शामिल बाकी तीन शूटरों की तलाश चल रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दो साल तक बदले की आग में सुलगता रहा : 10 मार्च, 2018 को सीमेंट बालू कारोबारी रामवचन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. तब से लेकर अब तक रामवचन का बेटा बदले की आग में सुलगता रहा. 12 फरवरी की सुबह करीब आठ बजे उसे मौका मिला और उसने आर ब्लॉक-दीघा रोड पर पेपर बोर्ड कॉलाेनी में सुबोध कुमार की हत्या करा दी. हत्या के वक्त परमेश्वर और संतोष एक दुकान में बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement