Advertisement
पटना सिटी : बक्से में मिला शव निकला प्रोपर्टी डीलर का, कोहराम
दोस्त रोहित ने पत्नी पर गलत नजर रखने के शक में की हत्या पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मुहल्ले में गुरुवार को सड़क किनारे बक्से से बरामद शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रोपर्टी डीलर मुकेश अग्निहोत्री उर्फ बबलू के रूप में […]
दोस्त रोहित ने पत्नी पर गलत नजर रखने के शक में की हत्या
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मुहल्ले में गुरुवार को सड़क किनारे बक्से से बरामद शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रोपर्टी डीलर मुकेश अग्निहोत्री उर्फ बबलू के रूप में की गयी है. उसके दोस्त रोहित ने महज इस वजह से चाकू से गला रेत हत्या कर दी, क्योंकि उसे शक था कि मुकेश उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता है.
पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए आरोपित रोहित, उसकी पत्नी व शव को ठिकाना लगाने में सहयोग करने वाले सोनू को भी गिरफ्तार किया है.
नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक और आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के भीतरी बेगमपुर निवासी स्वर्गीय अवध बिहारी अग्निहोत्री के पुत्र मुकेश अग्निहोत्री उर्फ बबलू के तौर पर हुई.
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए वैज्ञानिक पद्धति व एफएसएल टीम की मदद ली गयी. इसी क्रम में पता चला कि मृतक मुकेश का तुलसी मंडी निवासी रोहित उर्फ चमोकन के यहां आना-जाना है. ऐसे में रोहित को शक था कि पत्नी पर गलत निगाह रखता है, पत्नी से अवैध संबंध है. इसको लेकर पत्नी से भी कई दफा अनबन हो चुकी थी. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे मुकेश रोहित के घर आया, जहां खाना खाया.
इसी दौरान रोहित ने अकेले घर के कमरे में मुकेश की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. फिर देर रात शव को ठिकाना लगाने के लिए बड़ी पहाड़ी निवासी दोस्त सोनू कुमार व विनोद मुर्गीवाला को बुलाया. वहां बक्से में शव को डाल कर लगभग 12 बजे सड़क पर छोड़ दिया.
गली में लगे सीसीटीवी कैमरे से खुला राज
पुलिस ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के क्रम में गली में लगे एक सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को सुराग मिला है. इसके बाद जांच के क्रम में पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की, तब मामले की गुत्थी सुलझी. शुक्रवार को इसका खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक ने किया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रोहित ने पूछताछ में बताया कि मुकेश आये दिन चोरी का सामान लेकर घर पर आता और बंटवारा करता था. पुलिस का कहना है कि रोहित के घर पर गैर कानूनी कार्य होते थे.
वहीं मुकेश के पुत्र उज्ज्लव अग्निहोत्री का कहना है कि रोहित पिता पर गलत आरोप लगा रहा है. पुत्र ने बताया कि बुधवार को पिता मां संगीता देवी से यह कह कर घर से निकले थे कि कोर्ट में केस है, इसी लिए जा रहे है.
इसके बाद वो वापस नहीं लौटे. खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. गुरुवार को चौक थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंच शव की शिनाख्त की. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि साजिश व योजनाबद्ध तरीके से हुई हत्या में रोहित उर्फ चमोकन, उसकी पत्नी उजाला देवी व बड़ी पहाड़ी निवासी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चाकू भी बरामद करते हुए लैब में जांच के लिए भेजा है. पुलिस फरार विनोद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement