Advertisement
पटना : अभिभावकों को अब पसंदीदा स्कूलों के रिजल्ट का इंतजार
सत्र 2020-21 में एलकेजी में एडमिशन के लिए इंटरेक्शन हो चुका है पूरा पटना : अपने नौनिहालों के दाखिले की दौड़ में पिछले दो महीने से अभिभावक स्कूलों में फॉर्म निकलने की तिथि की जानकारी लेने व आवश्यक डॉक्यूमेंट जुटाने में लगे हुए थे. शहर के ज्यादातरबड़े स्कूलों की लिस्ट में शुमार होने वाले स्कूलों […]
सत्र 2020-21 में एलकेजी में एडमिशन के लिए इंटरेक्शन हो चुका है पूरा
पटना : अपने नौनिहालों के दाखिले की दौड़ में पिछले दो महीने से अभिभावक स्कूलों में फॉर्म निकलने की तिथि की जानकारी लेने व आवश्यक डॉक्यूमेंट जुटाने में लगे हुए थे. शहर के ज्यादातरबड़े स्कूलों की लिस्ट में शुमार होने वाले स्कूलों में सत्र 2020-21 में एलकेजी में एडमिशन के लिए इंटरेक्शन पूराहो चुका है.
अब अभिभावकों को बस रिजल्ट निकलने का इंतजार है. ताकि, वह अपने बच्चों का दाखिला पसंद के स्कूलों में करा सकें. बता दें की शहर के संत माइकल, संत जेवियर, मेरी वार्ड किंडरगार्डेन स्कूल में इंटरेक्शन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं, कुछ स्कूलों में अभी भी इंटरेक्शन जारी है. ज्यादातर स्कूलों ने रिजल्ट निकलने की तिथि की घोषणा नोटिस जारी कर दी है. इसके लिए स्कूलों की वेबसाइट पर दिये गये निर्धारित तिथि के दिन सेलेक्टेड बच्चों का लिस्ट जारी कर दी जायेगी.
शहर के इन स्कूलों का इस दिन निकलेगा रिजल्ट
संत माइकल हाइस्कूल : एक फरवरी
संत जेवियर हाइस्कूल : 25 जनवरी (अनुमानित)
मेरी वार्ड किंडरगार्डेन : 22 फरवरी
लोयला हाइस्कूल : एक मार्च
नॉट्रेडेम एकेडमी : नौ मार्च
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement