Advertisement
पटना : सुधा मिल्क फ्लेवर पीपी बोतल में अब होगा लांच
चार महीने तक पीने लायक रहेगा दूध नये साल पर सुधा का ग्राहकों को तोहफा फुलवारीशरीफ : नये साल में सुधा मिल्क स्ट्रॉलाइज फ्लेवर में लांच होने जा रहा है. सुधा ब्रांड अब पीपी बोतल में भी लोगों को दूध पिलाने की पूरी तैयारी में है. दो सौ एमएल की पीपी बोतल में सुधा का […]
चार महीने तक पीने लायक रहेगा दूध
नये साल पर सुधा का ग्राहकों को तोहफा
फुलवारीशरीफ : नये साल में सुधा मिल्क स्ट्रॉलाइज फ्लेवर में लांच होने जा रहा है. सुधा ब्रांड अब पीपी बोतल में भी लोगों को दूध पिलाने की पूरी तैयारी में है. दो सौ एमएल की पीपी बोतल में सुधा का दूध चार महीने तक पीने लायक रहेगा, जो रूम टेंपरेचर के अनुसार सुरक्षित रखा जा सकता है. इसके अलावा नये साल पर सुधा डेयरी ने सात लाख लीटर दूध बाजार में उतारा है.
सुधा दूध और दुग्ध उत्पादों का नववर्ष पर ग्राहकों के लिए कोई कमी नहीं रहेगी. पिछले साल की अपेक्षा इस बार सुधा ब्रांड के दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों की डिमांड बढ़ी है.
पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा के एमडी श्रीनारायण ठाकुर ने बताया कि 31 दिसंबर को तीन लाख और एक जनवरी को चार लाख लीटर दूध बाजार में ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए उतारा गया है. 50 टन पनीर, दही बीस टन, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, चमचम मिलाकर तीन टन, पेड़ा दो टन मार्केट में भेजा गया. सुधा के उत्पादों पर ग्राहकों की पसंद बढ़ी है.
पिछले साल से इस बार 20 से 25 प्रतिशत दुग्ध उत्पादों की खपत बढ़ी है. डिमांड बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए सुधा डेयरी में दिन रात कर्मचारियों ने काम कर प्रोडक्शन के टारगेट को पूरा किया है. 18 जनवरी को हर साल की तरह इस बार भी दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन पटना डेयरी प्रोजेक्ट परिसर में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement