Advertisement
पटना सिटी : शादी वाले घर से उठी बेटे की अरथी
पटना सिटी : कार व बाइक की मामूली टक्कर के विवाद में जो मौत का मंजर रविवार को रवि के साथ खेला गया, उसका दुखद पहलू यह है कि बुढ़ापे में पिता का सहारा बनने वाले स्नातक पास रवि के पिता देवेंद्र प्रसाद सिंह को पुत्र की अरथी को कंधा देना पड़ा, वृद्ध दादा ने […]
पटना सिटी : कार व बाइक की मामूली टक्कर के विवाद में जो मौत का मंजर रविवार को रवि के साथ खेला गया, उसका दुखद पहलू यह है कि बुढ़ापे में पिता का सहारा बनने वाले स्नातक पास रवि के पिता देवेंद्र प्रसाद सिंह को पुत्र की अरथी को कंधा देना पड़ा, वृद्ध दादा ने कांपते हाथों से रवि को मुखाग्नि दी. जहां शादी की तैयारी चल रही थी वहां मातम पसर गया. एनएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को देर रात शव सौंपा. वहां पर पहले से ही अंतिम संस्कार की तैयारी गांव के लोगों ने कर रखी थी. जैसे ही शव को पैजाबा स्थित घर लाया गया, वहां परिजनों की ओर से अंतिम दर्शन के बाद देर रात दाह संस्कार के लिए खाजेकलां श्मशान घाट लाया गया.
बाइपास थाना क्षेत्र में रानीपुर पैजाबा के पास रविवार की सुबह वार्ड 56 की पूर्व पार्षद गीता देवी के पुत्र रवि कुमार की बदमाशों ने गोली से भून कर मार डाला था. आज रवि के बड़े की भाई की चढ़ने थी तिलक 21 को जानी थी बरात. सोमवार को घर में लगे पंडाल व शामियाना को उतारने का काम चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement