Advertisement
पटना : 10 हजार से अधिक ने दिया विंग्स टैलेंट सर्च एग्जाम
पटना : विंग्स की ओर से रविवार को पटना जोन के लिए विंग्स टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन हुआ. इस एग्जाम में पटना जोन के 13 जिलों के नौवीं से 12वीं में पढ़ रहे करीब दस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें सिर्फ पटना शहर से 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इस […]
पटना : विंग्स की ओर से रविवार को पटना जोन के लिए विंग्स टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन हुआ. इस एग्जाम में पटना जोन के 13 जिलों के नौवीं से 12वीं में पढ़ रहे करीब दस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए.
इसमें सिर्फ पटना शहर से 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इस परीक्षा में राज्य व जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विंग्स आइआइटी व मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को अनेक पुरस्कार भी दिये जायेंगे. अब भागलपुर जोन की परीक्षा एक दिसंबर और गया जोन की परीक्षा 15 दिसंबर को होगी.
इसके लिए छात्र वेबसाइट www.wingsedu.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा विंग्स बोरिंग रोड और बुद्धा कॉलोनी ब्रांच से भी संपर्क कर सकते हैं.
विंग्स के निदेशक दीपक वशिष्ठ ने बताया कि क्वालिफाइ करने वाले स्टेट टॉप टेन के साथ ही सभी 38 जिलों में टॉप टेन प्रतिभागियों को विंग्स कोचिंग के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के बीच रह कर नि:शुल्क आइआइटी, जेइइ व एम्स जैसी परीक्षाओं की तैयारी का मौका मिलेगा. उनको क्लासरूम से लेकर हॉस्टल की सुविधा मुफ्त मिलेगी. परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं के पास लगभग एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप राशि जीतने का मौका है. इसके अतिरिक्त स्टेट टॉपर को लैपटॉप, सेकेंड टॉपर को टैब, थर्ड टॉपर को मोबाइल सहित अन्य को 50 हजार नकद सहित अन्य सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे.
विंग्स में क्वालिटी शिक्षक पढ़ायेंगे : टैलेंट सर्च एग्जाम क्वालिफाइ करने वाले छात्रों को विंग्स के क्वालिटी शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिलेगा. संस्थान में केमेस्ट्री के लिए दीपक वशिष्ठ, फिजिक्स के लिए आशीष कुमार मिश्रा व आशुतोष कुमार, मैथ के लिए धीरज कुमार, केमेस्ट्री के लिए एसएस मंडल, जूलॉजी के लिए डॉ संजय कुमार शर्मा व बॉटनी के लिए अदिति गुप्ता जैसे शिक्षक हैं, जो काफी अनुभवी व अपने विषय के एक्सपर्ट माने जाते हैं.
दिक्कत हो तो यहां करें संपर्क : मेन रोड, बुद्धा कॉलोनी, गौरेया स्थान, पटना फोन नंबर – 8873341979, 8873341980
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement