सुल्तानपुर लोधी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्था टेका.नीतीश कुमार कुमार ने कीर्तन सुना और उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने सिरोपा भेंट किया. इससे पहले राज्य के कैबिनेट मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और स्थानीय विधायक नवतेज सिंह चीमा ने सुल्तानपुर लोधी मेंनीतीश कुमार का स्वागत किया.
सरकारिया और चीमा ने कुमार को 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पवित्र शहर अमृतसर में प्रथम सिख गुरु की जयंती के अवसर पर लगभग पचास लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके मद्देनजर आवश्यक इंतजाम कियेगये हैं.