24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी :सामाजिक समरसता व सौहार्द का महापर्व है छठ : नंदकिशोर यादव

पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने संगठनों की ओर से आयोजित शिविर में पूजन सामग्री का वितरण किया. मंत्री की ओर से खाजेकलां घाट पर किरण मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूजन सामग्री 501 छठ व्रतियों में बांटते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के पर्व छठ में व्रतियों की […]

पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने संगठनों की ओर से आयोजित शिविर में पूजन सामग्री का वितरण किया. मंत्री की ओर से खाजेकलां घाट पर किरण मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूजन सामग्री 501 छठ व्रतियों में बांटते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के पर्व छठ में व्रतियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने तैयारी की है.
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के महासचिव नितिन कुमार रिंकु ने की. आयोजन में महापौर सीता साहू, सचिव आदित्य राज, प्रभाकर मिश्र, अजीत कुमार, अभय कुमार अतुल, संजय यादव, धरम गुप्ता, शंकर गिरि, नीरज कुमार बॉबी, सुधीर यादव, रंधीर कुमार, विकास समेत अन्य उपस्थित थे.
रोटरी पटना सिटी की ओर से भी पुरानी सिटी कोर्ट के पास बल्लभ कॉम्प्लेक्स में पूजन सामग्री बांटी गयी, क्लब के अध्यक्ष सह पूर्व डीएसपी विजय कुमार यादव, राजेश बल्लभ, पंकज किशोर सिंह, जगन्नाथ कुमार, राकेश बल्लभ,संजू, आसिफ, महताब, नलिनी कांत समेत अन्य ने सामग्री बांटी. पूर्वी नंदगोला नागा बाबा के बंगला सामुदायिक भव में वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार व पूर्व पार्षद श्री रामकुमार ने पूजन सामग्री 651 व्रतियों में बांटी. आयोजन में राजकुमार, अविनाश कुमार, पिंकू, संतोष कुमार पांडे, मुरारी सिंह, पवन कुमार, ज्ञानी, भोला प्रसाद समेत अन्य शामिल हुए. खाजेकलां घाट पर वार्ड संख्या 60 की पार्षद शोभा देवी ने व्रतियों में चावल, दाल, सेंधा नमक, कद्दू समेत अन्य सामग्री बांटी. आयोजन में उपमहापौर मीरा देवी, पार्षद तरुणा राय, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, राजेश राय, बबलू जायसवाल, राजकुमार, सुबोध, फकीरा दास, भूषण माली, विक्की अवस्थी, संतोष समेत अन्य शामिल हुए. खत्री महासभा की ओर से आयोजित सामग्री वितरण में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सामग्री बांटी. इसकी अध्यक्षता अनंत अरोड़ा ने की. संचालन महासचिव डीके बेहरा ने किया. आयोजन में प्रेम खन्ना, राकेश कक्कड़, मानस कपूर, प्रवीण चौधरी समेत अन्य थे. जदयू पटना साहिब व छठ पूजा समिति कठौतिया गली की ओर से पूजन सामग्री का वितरण सह चार दिनों का सेवा शिविर लगा. इसका उद्घाटन उद्योग मंत्री श्याम रजक व जदयू नगर निकाय के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत प्रभाकर ने किया. आयोजन में पार्षद तरुणा राय, राजेश राय, बिक्रम साह, शशि शेखर रस्तोगी, कन्हाई पटेल, कीर्ति यादव, मोनू पटेल समेत अन्य थे.
रामदेव महतो समता परिषद की ओर से पूजन सामग्री का वितरण पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, महापौर सीता साहू, पार्षद सुनीता देवी, मुन्ना जायसवाल, स्मिता रानी, किरण मेहता, विक्की मौर्य ने किया. अध्यक्षता अध्यक्ष पवन मेहता ने की. संचालन बिट्टू चंद्रवंशी ने किया. पटना महानगर केशरवानी वैश्य सभा की ओर से गुलजारबाग केशरवानी की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, विनय केसरी, महामंत्री सत्यनारायण केसरी, गणेश केसरी, दीना केसरी, राज केसरी, फूल देवी श्याम सुंदर केसरी ने सामग्री बांटी.
युवा जागृति मंच बजरंगपुरी की ओर से सुजीत, मणिभूषण, अनूप, सर्वेश्वर, सतीश, संजय, मुकूल पांडेय, अिनष शर्मा, हरेराम राय, राजेश श्रीवास्तव, रूपेश कुमार िपंटू, अंजनी कुमार,अभय नारायण, अनूप कुमार मुन्ना, पुनीत कुमार , मयंक व राजकमल ने सामग्री बांटी.
वार्ड संख्या 61 के दीपनगर रोड नंबर चार में भी पूर्व उपमाहपौर रूप नारायण मेहता, भाजपा नेता सुरेश सिंह पटेल व प्रो संजय कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में पूजन सामग्री बांटी गयी. आयोजन में प्रेम कुमार निषाद, अनुराग मिश्र, जवाहर प्रसाद समेत अन्य थे. झाउगंज के पास मां अन्नपूर्णा की थाली सेवा शिविर की ओर से नारियल, सूप,कद्दू का वितरण प्रदीप काश ,राजेश जायसवाल, राजन गुप्ता, राजू जायसवाल, पारस, जयप्रकाश यादव, रजत यादव समेत अन्य ने की. गायघाट व्यापार मंडल की ओर से सामग्री का वितरण किया गया.
इसमें पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, विधान पार्षद रणवीर नंदन, महापौर सीता साहू, मधु मंजरी ने सामग्री बांटी. आयोजन में मंडल अध्यक्ष शशि यादव, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, पंकज कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, संजय कुमार तिवारी, संतोष, मुकेश ठाकुर, विश्वनाथ चौधरी, दिलीप गुप्ता समेत अन्य थे. रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से उपमहापौर मीरा देवी व चार्टर अध्यक्ष विजय कुमार ने सामग्री बांटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें