18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आइआइटी-नीट में क्वालिफाइ करने के सपने को साकार करेगा विंग्स टैलेंट सर्च एग्जाम

पटना : आइआइटी, जेइइ व एम्स परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान विंग्स ने टैलेंट सर्च एग्जाम- 2019 की घोषणा की है. इस एग्जाम में इंजीनियरिंग व मेडिकल सहित अन्य केटेगरी में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले 9वीं से 12वीं तक के कोई भी छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें […]

पटना : आइआइटी, जेइइ व एम्स परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान विंग्स ने टैलेंट सर्च एग्जाम- 2019 की घोषणा की है. इस एग्जाम में इंजीनियरिंग व मेडिकल सहित अन्य केटेगरी में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले 9वीं से 12वीं तक के कोई भी छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन (www.wingsedu.org.in) या ऑफलाइन (विंग्स या प्रभात खबर के किसी कार्यालय में) आवेदन करना होगा. परीक्षा जोन वाइज (पटना, भागलपुर व गया) ली जायेगी, जिसमें संबंधित जोन के जिलों के छात्रों को बैठने का मौका मिलेगा.
इससे पहले 20 अक्तूबर को अपार सफलता के साथ मुजफ्फरपुर जोन में विंग्स टैलेंट सर्च परीक्षा ली गयी थी. इसमें लगभग छह हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. किसी कारणवश जो छात्र-छात्राएं मुजफ्फरपुर जोन में परीक्षा देने से वंचित रह गये है, वह 17 नवंबर को पटना जोन की होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. प्रभात खबर इस टैलेंट सर्च एग्जाम का मीडिया पार्टनर है.
एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप के साथ लैपटॉप व अन्य उपहार पाने का मौका
विंग्स के निदेशक दीपक वशिष्ठ ने बताया कि क्वालिफाइ करने वाले स्टेट टॉप टेन के साथ ही सभी 38 जिलों में टॉप टेन प्रतिभागियों को विंग्स कोचिंग के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के बीच रह कर नि:शुल्क आइआइटी, जेइइ व एम्स जैसी परीक्षाओं की तैयारी का मौका मिलेगा.
उनको क्लास रूम से लेकर हॉस्टल की सुविधा मुफ्त मिलेगी. परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं के पास लगभग एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप राशि जीतने का मौका है. इसके अतिरिक्त स्टेट टॉपर को लैपटॉप, सेकेंड टॉपर को टैब, थर्ड टॉपर को मोबाइल सहित अन्य को 50 हजार नकद सहित अन्य सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे.
नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स टेस्ट में हो सकते हैं शामिल
विंग्स टैलेंट सर्च परीक्षा
पटना जोन : 17 नवंबर 2019
भागलपुर जोन : एक दिसंबर 2019
गया जोन : 15 दिसंबर 2019
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन : www.wingsedu.org.in पर लॉग इन कर फॉर्म भरें.
ऑफलाइन : प्रभात खबर के सभी कार्यालय व विंग्स के बुद्धा कॉलोनी स्थित मुख्यालय पर उपलब्ध फॉर्म भर कर वहीं जमा करें.
17 नवंबर को पटना जोन, एक दिसंबर को भागलपुर और 15 दिसंबर को गया जोन की परीक्षा : उन्होंने बताया कि जोन वाइज परीक्षा की शुरुआत हो गयी है. 17 नवंबर को पटना जोन, एक दिसंबर को भागलपुर व 15 दिसंबर को गया जोन की परीक्षा होगी. संबंधित जिलों के अभ्यर्थी दो दिन पहले तक आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन पर 150 रुपये जबकि ऑफलाइन आवेदन पर 200 रुपये का शुल्क लगेगा.
विंग्स में क्वालिटी शिक्षकों से पढ़ने का मिलेगा मौका : टैलेंट सर्च एग्जाम क्वालिफाइ करने वाले छात्रों को विंग्स के क्वालिटी शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिलेगा. संस्थान में केमेस्ट्री के लिए दीपक वशिष्ठ, फिजिक्स के लिए आशीष कुमार मिश्रा व आशुतोष कुमार, मैथ के लिए धीरज कुमार, केमेस्ट्री के लिए एसएस मंडल, जूलॉजी के लिए डॉ संजय कुमार शर्मा व बॉटनी के लिए अदिति गुप्ता जैसे शिक्षक हैं, जो काफी अनुभवी व अपने विषय के एक्सपर्ट माने जाते हैं.
कितना लगेगा शुल्क
ऑनलाइन : 150 रुपये
ऑफलाइन : 200 रुपये
यहां करें संपर्क
मेन रोड, बुद्धा कॉलोनी, गौरेया स्थान, पटना फोन नंबर – 8873341979, 8873341980

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें