Advertisement
पटना सिटी : गुरुग्रंथ साहिब का मनेगा प्रकाश पर्व
बड़ी संगत गुरुद्वारा में मनेगा श्री गुरुग्रंथ साहिब का 415 वां प्रकाश पर्व मुख्य समारोह 31 को सजेगा विशेष दीवान पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में आयोजित होने वाले आदि श्री गुरुग्रंथ साहिब का 415 वें प्रकाश पर्व तैयारी शुरू हो […]
बड़ी संगत गुरुद्वारा में मनेगा श्री गुरुग्रंथ साहिब का 415 वां प्रकाश पर्व
मुख्य समारोह 31 को सजेगा विशेष दीवान
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में आयोजित होने वाले आदि श्री गुरुग्रंथ साहिब का 415 वें प्रकाश पर्व तैयारी शुरू हो गयी है.
कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित व महासचिव महेंद्र सिंह ढिल्लन ने बताया कि गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व के लिए 29 अगस्त को श्री गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. समापन मुख्य समारोह के दिन 31 अगस्त हो होगा. इसी दिन विशेष दीवान सजेगा, जबकि 30 अगस्त की शाम को बड़ी संगत गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. इसमें हुजूर साहिब नादेड़ से रागी जत्था भाई वीर सिंह शामिल होंगे. इसके अगले दिन 31 अगस्त को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान में शबद कीर्तन व कथा प्रवचन के साथ अन्य धार्मिक आयोजन होंगे. इसमें तख्त साहिब के रागी जत्था व कथावाचक हिस्सा लेंगे. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देश भर से सिख संगतों का जत्था भी तख्त साहिब आयेगा.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी बैठक : श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वां प्रकाश पर्व राजगीर के शीतलकुंड गुरुद्वारा में मनाया जायेगा. वहीं, दो जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों व प्रबंधक कमेटी के पदधारकों व सदस्यों के साथ बैठक होगी. कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हित व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि सूचना भवन स्थित बिहार राज्य योजना पर्षद के सभागार में 29 अगस्त को बैठक बुलायी गयी है.
इसमें प्रकाश पर्व के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा होगी. बैठक में विभाग के अधिकारियों व आयुक्त के साथ अन्य लोग शामिल होंगे. महासचिव ने बताया कि सरकार के सहयोग से राजीगर में प्रकाश पर्व का आयोजन दिसंबर में होगा. इसी दरम्यान तख्त साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर प्रभातफेरी का आयोजन होगा. दो जनवरी को प्रकाश पर्व को मुख्य समारोह मनाया जायेगा. एक जनवरी 2020 में गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement