Advertisement
पटना : स्पॉट राउंड आज से, ओपन ऑफर लेटर डाउनलोड कर करें आवेदन
शुक्रवार से शुरू होगा स्पाॅट एडमिशन पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक वाणिज्य, कला एवं विज्ञान प्रथम वर्ष सत्र 2019-22 में नामांकन में तीन दौर की मेरिट लिस्ट एवं काॅउंसेलिंग की समाप्ति के बाद शुक्रवार से स्पाॅट एडमिशन का कार्य प्रारंभ होगा. स्पाॅट एडमिशन उन्हीं छात्र-छात्राओं के लिए है जिन्हें अभी तक किसी काॅलेज में […]
शुक्रवार से शुरू होगा स्पाॅट एडमिशन
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक वाणिज्य, कला एवं विज्ञान प्रथम वर्ष सत्र 2019-22 में नामांकन में तीन दौर की मेरिट लिस्ट एवं काॅउंसेलिंग की समाप्ति के बाद शुक्रवार से स्पाॅट एडमिशन का कार्य प्रारंभ होगा. स्पाॅट एडमिशन उन्हीं छात्र-छात्राओं के लिए है जिन्हें अभी तक किसी काॅलेज में नामांकन के लिए सीट आवंटित नहीं किया गया है या वे पूर्व में कहीं नामांकन नहीं लिए हैं. जिन्होंने पहले से अगर किसी काॅलेज में नामांकन ले लिया है तो वे इस स्पाॅट राउंड में शामिल नहीं किये जायेंगे.
‘ओपेन आॅफर लेटर’ डाउनलोड कर लें : मीडिया प्रभारी डाॅ बीके मंगलम ने बताया कि स्पाॅट एडमिशन में इच्छुक विद्यार्थी अपने यूजर आईडी का इस्तेमाल करते हुए अपने पोर्टल से ‘ओपेन आॅफर लेटर’ डाउनलोड कर लें. इसकी दस-बीस छाया-प्रति काॅपी करा लें और संबंधित दस्तावेजों के साथ विभिन्न कॉलेजों में 26 और 27 जुलाई 2019 को अपना आवेदन दे दें.
एक विद्यार्थी नामांकन के लिए कई कॉलेजों में कर सकता है आवेदन : इस राउंड में विद्यार्थी किसी भी विषय में अप्लाई कर सकते हैं जिसमें वह अपने आप को इलिजिबल पाते हैं. एक विद्यार्थी विभिन्न कॉलेजों और विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए अप्लाइ कर सकता है. इसके लिए उनसे कोई राशि नहीं ली जायेगी. किन-किन कॉलेजों में किन-किन विषयों में कितनी सीटें खाली हैं, वे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाएं.
पीपीयू में एलएलबी आज तक भरें परीक्षा फॉर्म
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम वर्ष एवं पारा मेडिकल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फार्म भरने की तिथि 26 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. मीडिया प्रभारी प्रो बीके मंगलम ने बताया कि वैसे छात्र छात्राओं जिनको पंजीकरण संख्या नहीं प्राप्त हो सका है, वे भी विश्वविद्यालय के वेबसाईट से एक ओपेन फार्म डाउनलोड कर अपनी परीक्षा का फार्म भर सकते हैं.
28 जुलाई को हरेक कॉलेज चयनित छात्र-छात्राओं की सूची अपने सूचना पट पर प्रकाशित कर देंगे और साथ ही अपने कॉलेज के वेबसाइट पर भी इसे डाल देंगे. 29 जुलाई से 31 जुलाई तक इन छात्रों का नामांकन संबंधित कॉलेज में होगा. सभी महाविद्यालयों से यह अनुरोध किया गया है कि इस नामांकन की प्रक्रिया को आॅनलाइन अपने गोपनीय अंको का प्रयोग करते हुए वैलिडेट करते रहें और छात्रों द्वारा जमा किये गये ‘ओपेन आॅफर लेटर’ को भी दर्शातें रहें.
पीयू डीडीइ में नामांकन शुरू
पटना : पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीइ) में ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ हो गया है. गुरुवार को शाम में नामांकन के लिए लिंक अपलोड किया गया और करीब 40 बच्चों ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है. जो छात्र रेगुलर मोड में किसी वजह से नामांकन लेने से वंचित रह गये हैं, वे भी छात्र डिस्टेंस मोड में नामांकन ले सकते हैं. डिस्टेंस मोड के लिए बीए, बीकॉम, बीसीए, बीलिब प्रथम वर्ष में नामांकन लिया जा सकता है. सिर्फ बीए व बीकॉम में पांच हजार सीटें डिस्टेंस एजुकेशन के तहत मौजूद हैं. बाकी में सौ-सौ सीटें हैं.
स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स, मार्केटिंग, फाइनेंस ऑपरेशनल और पत्रकारिता में भी वर्ष 2019-20 में छात्र नामांकन ले सकते हैं. अंतिम तिथि 15 अगस्त होगी.
कल से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा, सिर्फ डीडीइ में अाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लेना होगा. वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर नामांकन लेंगे.
रवि किरण शर्मा, डीडीइ की निदेशक, पीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement