Advertisement
पटना : होटल सिटी सेंटर के कमरे में युवक ने कर ली खुदकुशी
पटना : कोतवाली थाना के स्टेशन गोलंबर के पास स्थित होटल सिटी सेंटर के कमरा संख्या 537 में रस्सी के फांसी के फंदे से लटक कर युवक ऋषि कुमार (25) ने खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस बुधवार की रात होटल में पहुंची और शव को बरामद करने के […]
पटना : कोतवाली थाना के स्टेशन गोलंबर के पास स्थित होटल सिटी सेंटर के कमरा संख्या 537 में रस्सी के फांसी के फंदे से लटक कर युवक ऋषि कुमार (25) ने खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस बुधवार की रात होटल में पहुंची और शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
शव से काफी गंध आ रही थी, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि ऋषि ने दो-तीन पहले ही खुदकुशी कर ली थी. हालांकि इसकी भनक होटल प्रशासन को नहीं हुई. शव से जब काफी दुर्गंध आने लगी तो फिर शक होने पर कमरे के दरवाजा को पुलिस को बुला कर खोला गया. पुलिस ने उसका माेबाइल फोन जब्त कर लिया और उसके आधार पर ही परिजनों को फोन कर सारी बातों को जानकारी दी गयी.
ऋषि मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना के तहत भदानीपुर का रहने वाले राजकिशोर प्रसाद का बेटा था. पुलिस ने कमरे की जांच एफएसएल से भी करायी गयी है. परिजनों से पुलिस को फिलहाल यह जानकारी मिली है कि उसे रेलवे में नौकरी लगी थी और वह कोलकाता जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन उसके पास से लखनऊ का रेल टिकट बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.
सात जुलाई को आया था होटल में :
ऋषि सात जुलाई को होटल सिटी सेंटर में ठहरने के लिए आया था. इस पर होटल प्रशासन ने उसे कमरा नंबर 537 एलॉट किया था. लेकिन वह जब से आया, तब से कमरे का दरवाजा बंद था. लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि कमरे की तलाशी ली जा रही है. फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है. सभी विंदु पर जांच की जा रही है. परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement