Advertisement
पटना : बीएससी व बीए का कट ऑफ जारी, 10, 11 और 12 जुलाई को होंगे एडमिशन
पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन कालेज ने शैक्षणिक सत्र 2019-22 के लिए बीएससी बायो प्रथम वर्ष, बीएससी मैथ प्रथम वर्ष व बीए पार्ट वन के लिए कट आॅफ मार्क्स जारी कर दिये हैं. कट आॅफ मार्क्स कालेज के प्राचार्य राज किशोर प्रसाद ने सोमवार को जारी की है. इनका एडमिशन डेट भी जारी कर […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन कालेज ने शैक्षणिक सत्र 2019-22 के लिए बीएससी बायो प्रथम वर्ष, बीएससी मैथ प्रथम वर्ष व बीए पार्ट वन के लिए कट आॅफ मार्क्स जारी कर दिये हैं. कट आॅफ मार्क्स कालेज के प्राचार्य राज किशोर प्रसाद ने सोमवार को जारी की है. इनका एडमिशन डेट भी जारी कर दिया गया है.
विषयवार कट आॅफ मार्क्स इस प्रकार रहे : बीएससी मैथ्स प्रथम (गारंटीड लिस्ट ) वर्ष के लिए एडमिशन 10 से 11 जुलाई के बीच होंगे. सामान्य कटेगरी के लिए इसका कट आॅफ मार्क्स 65-64 रहा है. ओबीसी कैटगरी के लिए कट आॅफ मार्क्स 52-51 रहा. नन गारंटीड लिस्ट के एडमिशन भी 11 जुलाई को ही होंगे.
इस लिस्ट में जनरल केटेगरी के लिए कट आॅफ मार्क्स 63-61 रहे, जबकि ओबीडब्ल्यू कैटेगरी का कट आॅफ लिस्ट 50-48 रहा है. इसी तरह बीए प्रथम वर्ष के लिए नन गारंटीड लिस्ट में सामान्य वर्ग के लिए कट आॅफ मार्क्स 60-55 और ओबीडब्ल्यू केटेगरी का कट आॅफ मार्क्स 46-41 रहा है. इस वर्ग में सामान्य वर्ग, बीसी सेकेंड व बीसी फर्स्ट के एडमिशन 11 जुलाई को होंगे. जबकि शेष केटेगरी के एडमिशन 12 जुलाई को होंगे.
बीएन काॅलेज ने बीएससी बायो प्रथम वर्ष के लिए कट आॅफ मार्क्स जारी कर दिया है. गारंटीड लिस्ट में सामान्य वर्ग के लिए कट आॅफ मार्क्स 59-77 व ओबीडब्ल्यू केटेगरी केलिए कट आॅफ मार्क्स 50-48 रहा. इसी तरह नन गारंटीड लिस्ट में सामान्य वर्ग के लिए कट आॅफ मार्क्स56-53 और आेबीडब्ल्यू केटेगरी के लिए कट आॅफ मार्क्स 47-40रहा. बीएससी बायो प्रथम वर्ष के ये विद्यार्थी 12 जुलाई को एडमिशन
ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement