Advertisement
पटना : बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने पर सीबीआइ ने 13 के खिलाफ दर्ज किया मामला
पटना : पांच सितारा होटी व रिसोर्ट बनाने के नाम पर बैंक को अरबों रुपये का चूना लगाने का एक मामला सीबीआइ ने विशेष अदालत में दर्ज कर भेजा. सीबीआइ ने विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गुंजन की अदालत में रामनंदी होअल एंड रिसोर्ट सेंटर तथा अन्य निदेशकों समेत 13 लोगों के खिलाफ भादवि की धारा […]
पटना : पांच सितारा होटी व रिसोर्ट बनाने के नाम पर बैंक को अरबों रुपये का चूना लगाने का एक मामला सीबीआइ ने विशेष अदालत में दर्ज कर भेजा.
सीबीआइ ने विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गुंजन की अदालत में रामनंदी होअल एंड रिसोर्ट सेंटर तथा अन्य निदेशकों समेत 13 लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 120 बी, 421, 467, 468, 471 व 477 ए में प्राथमिकी दर्ज किया है. सीबीआइ ने इस मामले में रामनंदी होटल एड रिसोर्ट सेंटर गया के निदेशक अधौरी गोपाल, संगीता अधौरी, अधौरी रितेश, नेहा अधौरी, मेधा अधौरी, मेसर्स रामनंदी ऑटाेमोबाइल, मेसर्स परीना मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, रामनंदी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स वंशीधर एंड संस, मेसर्स नवल ट्रेडर्स आदि को आरोपित बनाया है.
आरोपितों पर यह आरोप है कि वे आपसी साजिश कर पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बोरिंग रोड शाखा से बोधगया स्थित जमीन का डीड दिखा कर 85 करोड़ का लोन लिया और अन्य निदेश उस डीड के कागजात के जमानतदार बने.
इसी प्रकार आरोपित गण उसी डीड पर अन्य बैंकों से भी लोन ले लिया. और, बाद में बोधगया में पांच सितारा होटल निर्माण नहीं हुआ . जबकि लागत से अधिक खर्च दिखा कर फर्म का खाता एनपीए कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement